Kanpur News : पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दर्ज हुए बयान, अमेरिका से वादिनी ने दी गवाही

पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दर्ज हुए बयान, अमेरिका से वादिनी ने दी गवाही
UPT | कानपुर कोर्ट की फ़ोटो

Jan 15, 2025 22:59

कानपुर में बीते कई वर्षों पहले जमीनी विवाद को लेकर दर्ज हुए मुकदमे में आज कोर्ट में सुनवाई हुई है।सबसे बड़ी बात यह है कि मुकदमे में वादी पक्ष ने अपने बयान कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दर्ज कराए हैं।

Jan 15, 2025 22:59

Kanpur News: कानपुर में बीते कई वर्षों पहले जमीनी विवाद को लेकर दर्ज हुए मुकदमे में आज कोर्ट में सुनवाई हुई है।सबसे बड़ी बात यह है कि मुकदमे में वादी पक्ष ने अपने बयान कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दर्ज कराए हैं।यह पहली बार ऐसा है कि यूपी में पहली बार कानपुर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बयान दर्ज हुए हैं। अमेरिका के शिकागो में रहने वाली वादिनी ने आज बुधवार को अपने बयान दर्ज कराए हैं। बता दे कि पीड़िता ने तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव को ईमेल भेजा था जिसके बाद पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज हुई थी।

जमीन पर कब्जे को लेकर दर्ज हुआ था मुकदमा
जानकारी के मुताबिक आनंदपुरी की रहने वाली कविता अपनी मां के साथ बीते कई सालों से अमेरिका के शिकागो में रहती है।कविता ने वर्ष 2014 में जूही थाने में 420, 467, 468, 471 व 448 की धारा में नरेंद्र सिंह समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।पीड़िता का आरोप है कि नरेंद्र ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर आनंदपुरी स्थित मकान पर फर्जी कागजात तैयार कर कब्जा कर लिया। मामला न्यायिक मजिस्ट्रेट 8 मनीषा गुप्ता की कोर्ट में ट्रायल पर है। मुकदमे में पांच लोगों ने बयान दर्ज कराए थे  वादिनी कविता के बयान दर्ज होने थे। जिस पर उन्होंने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बयान दर्ज करने की अपील की थी। जिस पर आज कोर्ट ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए भारतीय सेवा समय अनुसार सुबह 9:30 से 12:30 बजे तक बयान दर्ज किए।

14 लाख रुपये में तय हुआ था सौदा
बचाव पक्ष के अधिवक्ता रविंद्र वर्मा ने बताया कि शिकागो की इंडियन एंबेसी में कोऑर्डिनेटर की मौजूदगी में पीड़िता के बयान दर्ज हुए है। रविंद्र ने बताया कि वादनी की मां राजकुमारी शाह और उनके वकील नरेंद्र के बीच मकान को लेकर 2004 में 14 लाख में सौदा तय हुआ था। नरेंद्र ने एग्रीमेंट के दौरान 7 लाख रुपए भी राजकुमारी को दिए थे।अधिवक्ता रविंद्र के मुताबिक राजकुमारी की बहू ने बिहार के मुंगेर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद वह जून 2004 में बेटी के पास रहने चली गई।मामले में सुनवाई चल रही है।

Also Read