Agra News : एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों को मिली सफलता, 60 वर्षीय मरीज की दुर्लभ और विशाल गर्दन के ट्यूमर की सफल सर्जरी

एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों को मिली सफलता, 60 वर्षीय मरीज की दुर्लभ और विशाल गर्दन के ट्यूमर की सफल सर्जरी
UPT | फाइल फोटो।

Nov 13, 2024 00:21

एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स नए नए कीर्तिमान रच इतिहास रच रहे हैं, मंगलवार को भी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने जटिल ऑपरेशन कर 60 वर्षीय व्यक्ति को जीवन दिया है...

Nov 13, 2024 00:21

Agra News : एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की टीम ने एक दुर्लभ और विशाल इंट्रामस्कुलर नेक ट्यूमर की जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। यह ट्यूमर 60 वर्षीय मरीज की गर्दन में था, जो प्रमुख धमनियों को घेरते हुए गर्दन के पीछे के त्रिभुज के मांसपेशियों से जुड़ा हुआ था। दुनिया में ऐसे ट्यूमर के केवल तीन मामले (जापान, पोलैंड, और उत्तरी अमेरिका में) रिपोर्ट किए गए हैं, और इस ट्यूमर का आकार 17 सेमी x 6 सेमी था।
 
इस सर्जरी का नेतृत्व डॉ.करण आर. रावत (सहायक प्रोफेसर) के साथ डॉ. कनिका बोरा, डॉ. प्रखर सिंह, डॉ. रेनू सिंह ( डिपार्टमेंट ऑफ सर्जरी )और एनेस्थेसिया टीम, डॉ.भारती, डॉ.अनुभव, डॉ.आकाश, डॉ.रितिका ने किया। यह सर्जरी करीब-करीब शून्य रक्तस्राव के साथ हुई, जिसमें ट्यूमर को सावधानीपूर्वक अन्य संरचनाओं से अलग किया गया।
एसएन मेडिकल कॉलेज में ऐसे जटिल और दुर्लभ मामलों से निपटने के लिए सभी नवीनतम उपकरण और आधुनिक अधोसंरचना उपलब्ध हैं, जिससे यह सर्जरी सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

ये भी पढ़ें : तिगरी मेला 2024 : हवन-पूजन व गंगा दुग्धाभिषेक में श्रद्धालुओं व अतिथियों ने लिया हिस्सा, हर तरफ दिखी आस्था
 

Also Read

ऑटो और डीसीएम की टक्कर में तीन की मौत, चार घायल

13 Nov 2024 10:45 PM

फिरोजाबाद फिरोजाबाद में सड़क हादसा : ऑटो और डीसीएम की टक्कर में तीन की मौत, चार घायल

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। और पढ़ें