चर्चाओं और विवादों में रहने वाला जिला अस्पताल आज कुछ बदला बदला सा था। जिला अस्पताल में शुक्रवार को रंगत ही कुछ अलग दिखाई दे रही थी। इसका कारण था उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट और प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह का...
Agra News : सुर्ख़ियों और विवादों में रहने वाला जिला अस्पताल मंत्री के निरीक्षण में मिला 'आल इज वेल
Nov 08, 2024 15:50
Nov 08, 2024 15:50
जानें महिला मरीज ने क्या कहा
बताते चलें कि प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह का आज आगरा दौरा था। प्रभारी मंत्री जिला अस्पताल में दलबल के साथ पहुंचे और सीधे निरीक्षण में जुट गए। उन्होंने ओपीडी, दवा वितरण केंद्र का रुख किया, जहां उन्होंने मरीजों एवं तीमारदारों से बातचीत की। कई मरीजों से उन्होंने दवाई एवं किसी असुविधा को लेकर जानकारी ली, सब कुछ उन्हें ठीक मिला। किसी भी मरीज ने उन्हें नकारात्मक रिपोर्ट नहीं दी। करीब 5 मिनट रुकने के बाद प्रभारी मंत्री, विधायक बाह पक्षालिका सिंह, डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी, सीडीओ प्रतिभा सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिला अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे। यहां उन्होंने अभी-अभी भर्ती हुई एक महिला से बात की। महिला ने बताया कि अभी-अभी आई है। डॉक्यूमेंट की कार्रवाई की जा रही है। बताया कि अस्पताल में कोई भी दिक्कत नहीं है। चिकित्सा एवं स्टाफ ठीक उपचार कर रहे हैं। इसके बाद प्रभारी मंत्री अपने दलबल के साथ सीधे एसएन मेडिकल कॉलेज की तरफ निकल गए।
तीन दिनों से चल रहीं थीं तैयारियां
यहां बताना आवश्यक है कि जो जिला अस्पताल सदैव सुर्खियों एवं विवादों में रहता है, जहां आएदिन कोई ना कोई समस्या मरीजों एवं तीमारदारों को होती है, लेकिन जब भी जिला अस्पताल में कोई निरीक्षण होता है तो सब अच्छा मिलता है। यह जिला अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारियों की काबिलियत है कि वह जिला अस्पताल में सीमित समय में व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लेते हैं। आज भी कुछ ऐसा ही हुआ, पिछले तीन दिनों से निरीक्षण को लेकर जिला अस्पताल में तैयारियां चल रही थीं।
डीएम ने भेजी कमेटी
निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने डीएम को अस्पताल के अकाउंट एवं दवाइयों के लेखाजोखा लेने के साथ साथ दवाइयों की एक्सपायरी डेट की जानकारी लेने के निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि प्रभारी मंत्री के निर्देश के बाद डीएम ने जिला अस्पताल के अकाउंट एवं दवाइयों की तारीख के लिए तीन लोगों की कमेटी भेज दी है, जो जिला अस्पताल की दवाइयों एवं एकाउंट्स की जांच कर रही है।
Also Read
8 Nov 2024 06:24 PM
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वृंदावन के आचार्य कौशिक महाराज ने रेल ट्रैक पर शिवलिंग रखकर उसकी पूजा की। इस वीडियो के सार्वजनिक होने के बाद साधु संतों और धर्माचार्यों के बीच आक्रोश... और पढ़ें