Agra News : नेशनल हाइवे पर मेट्रो के एलिवेटेड ट्रैक का रास्ता साफ, एनएचएआई ने दी एनओसी... 

नेशनल हाइवे पर मेट्रो के एलिवेटेड ट्रैक का रास्ता साफ, एनएचएआई ने दी एनओसी... 
UPT | नेशनल हाइवे पर मेट्रो के एलिवेटेड ट्रैक का रास्ता साफ।

Nov 04, 2024 11:08

ताजनगरी के बाशिंदों के लिए राहत भरी ख़बर आ रही है। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (NHAI) ने उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को आगरा में तीन एलिवेटेड ट्रैक बनाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया है। यूपीएमआरसी...

Nov 04, 2024 11:08

Agra News : ताजनगरी के बाशिंदों के लिए राहत भरी ख़बर आ रही है। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (NHAI) ने उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को आगरा में तीन एलिवेटेड ट्रैक बनाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया है। यूपीएमआरसी अधिकारियों के मुताबिक, अगले साल सितंबर तक एलिवेटेड मेट्रो ट्रैक बनकर तैयार हो जाएगा और आगरा के लोगों को अब ताज के पूर्वी गेट से सीधे सिकंदरा तक पहुंचने के लिए एमजी रोड एवं अन्य मार्गों का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। मेट्रो के एलिवेटेड निर्माण से यातायात को बड़ी राहत मिलेगी। 

ये है पूरा प्लान
यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक (जनसंपर्क) पंचानन मिश्रा के अनुसार, पहले कॉरिडोर की दूरी करीब 14 किमी है, इसमें 13 स्टेशन हैं। इसके अंतर्गत ताज पूर्वी से मनकामेश्वर स्टेशन तक मेट्रो ट्रेन का संचालन इस समय हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस कॉरिडोर के अंतिम तीन स्टेशन आईएसबीटी, गुरु का ताल और सिकंदरा भी एलिवेटेड है। इनमें आईएसबीटी सर्विस रोड और गुरु का ताल-सिकंदरा स्टेशन हाइवे के मध्य बनेगा। आगरा मेट्रो के इस एलिवेटेड ट्रैक के निर्माण के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग, नगर निगम, सेना समेत अन्य विभागों की एनओसी तो मिल गई थी, लेकिन 8 महीने से एनएचएआई से एनओसी लटकी हुई थी, जिसकी अनुमति अब मिल गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने के बाद अब यहां पर एलिवेटेड ट्रैक बनने का रास्ता साफ हो गया है। अब यहां पर तेजी के साथ निर्माण कार्य शुरू कराएंगे। भूमिगत और एलिवेटेड स्टेशन का निर्माण अगले साल अगस्त तक पूरा करने की पूरी कोशिश होगी। इस पूरे कॉरिडोर के बनने के बाद सितंबर 2025 से ताज पूर्वी से सिकंदरा तक मेट्रो ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि भूमिगत स्टेशनों में आरबीएस और राजामंडी स्टेशन का निर्माण हो गया है। आगरा कॉलेज और एसएन मेडिकल कॉलेज स्टेशन के निर्माण कार्य भी तेजी के साथ चल रहा है। 

इस कॉरिडोर पर होंगे 14 स्टेशन
पंचानन मिश्रा ने बताया कि दूसरे कॉरिडोर के लिए अंतिम सर्वे को जल्द ही पूरा किया जाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके सर्वे की रफ्तार को तेज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मेट्रो ट्रेन का यह दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक है, जो पूरा एलिवेटेड है और इसमें 14 स्टेशन शामिल हैं। इसकी दूरी करीब 15 किमी है। यह कॉरिडोर एमजी रोड से होता हुआ नेशनल हाइवे से गुजरेगा। इस कॉरिडोर के निर्माण के लिए यमुना पर पुल का निर्माण भी किया जाना है, इसके साथ ही मंडी समिति के पास हाईटेंशन लाइन को भी ऊंचा किया जाएगा। 

निरीक्षण कर बनाई जाएगी बाधाओं की सूची
डीजीएम ने बताया कि दूसरे कॉरिडोर के लिए आगरा पुलिस-प्रशासन, नगर निगम, आगरा विकास प्राधिकरण, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, ग्रीन गैस लिमिटेड के साथ-साथ यूपीएमआरसी की टीम संयुक्त रूप से निरीक्षण कर रिपोर्ट बनाएगी। इस कॉरिडोर के निर्माण में आने वाली बाधाओं जैसे पाइप लाइन, खंभे, अतिक्रमण समेत अन्य की सूची बनाकर इनका समाधान कराया जाएगा।

Also Read

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नगर निगम हलकान, देना होगा 58 करोड़ का मुआवजा... 

5 Nov 2024 09:44 AM

आगरा Agra News : सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नगर निगम हलकान, देना होगा 58 करोड़ का मुआवजा... 

वैश्विक पर्यटन नगरी में कलकल बहती कालिंदी नदी की दशा किसी से छिपी नहीं है। यमुना मैया को प्रदूषण से बचाने के लिए तमाम पर्यावरणविद् के साथ-साथ मथुरा-वृंदावन और आगरा के तमाम धार्मिक गुरु भी आंदोलन करते रहे हैं। ताजमहल... और पढ़ें