Ramotsav in Agra: प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आगरा में कड़ी सुरक्षा, चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर, डीसीपी ने खुद मोर्चा संभाला

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आगरा में कड़ी सुरक्षा, चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर, डीसीपी ने खुद मोर्चा संभाला
Uttar Pradesh Times | आगरा पुलिस चौकस

Jan 22, 2024 12:40

राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आगरा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। आगरा पुलिस ने आज घोड़े पर सवार होकर संवेदनशील इलाकों में गश्त किया। डीसीपी सिटी सूरज राय एक हजार से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ गश्त पर निकले।

Jan 22, 2024 12:40

Short Highlights
  • एक हजार पुलिस कर्मियों के साथ गश्त पर निकले डीसीपी  
  • आगरा को 6 जोन और 18 सेक्टर में बांटा गया
  • मिश्रित आबादी और संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष नज़र 
Agra News: राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आगरा पुलिस चौकस एवं चौकन्नी है। शहर से लेकर देहात तक हर चौराहे, बाजार , सड़कों, रेलवे स्टेशन सहित संवेदनशील और अति संवेदनशील जगहों पर निगरानी रखी जा रही है। प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा  शांतिपूर्वक संपन्न हो, इसके लिए डीसीपी सिटी सूरज राय में खुद ही मोर्चा संभाल लिया है।

अफवाह पर ध्यान न देने की अपील
 आज आगरा पुलिस ने घोड़े पर सवार होकर संवेदनशील इलाकों में गश्त किया। मुस्लिम इलाकों में जब घोड़े पर सवार होकर डीसीपी सिटी सूरज राय निकले तो लोग पुलिस की गश्त को अपने कैमरे में कैद करते हुए नजर आए, साथ ही साथ एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी उनके साथ मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने संवेदनशील इलाकों में गश्त किया और वहां पर लोगों से बातचीत की। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आगरा पुलिस चौकन्नी एवं चौकस है। चप्पे चप्पे पर पुलिस पैनी नज़र रखे है। उन्होंने बताया कि आज विशेष दिन को शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए आगरा शहर को 6 जोन और 18 सेक्टर में बांटा गया है। मिश्रित आबादी, संवेदनशील इलाकों में पुलिस का कड़ा पहरा है, वहीं अफवाह पर ध्यान न देने की डीसीपी सिटी ने सभी से अपील भी की है। डीसीपी सिटी ने बताया कि पुलिस जहां एक तरफ शहर की हर गली, हर चौराहे, बाजारों, मोहल्लों पर नजर बनाए हुए हैं और गश्त कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर भी पैनी नज़र रखी जा रही है।

Also Read

तेज रफ्तार मैक्स गाड़ी ने प्राइमरी स्कूल के बच्चों को मारी टक्कर, एक बच्ची की मौत दो घायल

27 Dec 2024 06:19 PM

फिरोजाबाद फ़िरोज़ाबाद में दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार मैक्स गाड़ी ने प्राइमरी स्कूल के बच्चों को मारी टक्कर, एक बच्ची की मौत दो घायल

फ़िरोज़ाबाद में एक तेज रफ्तार मैक्स गाड़ी के चालक ने सड़क किनारे चल रहे स्कूली बच्चों को टक्कर मार दी। हादसे में एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं... और पढ़ें