आगरा के पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं आगरा के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने सहन योजना के अंतर्गत 9 करोड़ 50 लाख की योजना का लोकार्पण किया। लोकार्पण समारोह के दौरान मंत्री ने मीडिया से बात करते...
Agra News : पर्यटन मंत्री की फिसली जुबान, सपा प्रमुख को कहा- वह बंदर जैसे उछल कूद करते हैं...
Nov 08, 2024 17:16
Nov 08, 2024 17:16
लाइट एंड साउंड शो को शुरू होने में देरी
पर्यटन मंत्री ने बताया कि आगरा के बाह और बटेश्वर के शौरीपुर में पर्यटन विकास को लेकर कई योजनाओं पर काम किया जा रहा है। आगरा किला में आयोजित किए जाने वाले लाइट एंड साउंड के बाबत कहा कि सरकार की ओर से पूरी तैयारी हो चुकी है, बस स्क्रिप्ट को लेकर पुरातत्व विभाग ने आपत्ति जताई है, जिसकी वजह से लाइट एंड साउंड शो को शुरू होने में देरी हो रही है।
पर्यटन विकास के लिए सरकार दे रही 70 करोड़
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने मीडिया के एक सवाल पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसा और कहा कि अखिलेश यादव का स्वभाव और उनकी गतिविधियां बंदर की तरह हैं। जिस तरह बंदर कुछ न कुछ उछलकूद करता ही रहता है, बस उसी तरह सपा प्रमुख अखिलेश यादव कुछ भी बोलते रहते हैं। उनके बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं। पर्यटन मंत्री ने प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव को लेकर कहा कि भाजपा सभी नौ सीटों पर जीत हासिल करेगी। प्रदेश की जनता को सीएम योगी और पीएम मोदी की जनकल्याणकारी योजनाएं पंसद आ रहीं हैं। पर्यटन मंत्री ने कहा कि अखिलेश सरकार के दौरान आगरा को पर्यटन विकास के लिए मात्र 17 करोड़ रुपये मिलते थे, भाजपा सरकार में 70 करोड़ रुपये मिल रहे हैं। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि योगी सरकार आगरा के पर्यटन उद्योग पर कितना ध्यान दे रही है।
9.50 करोड़ के काम का लोकार्पण
गौरतलब है कि पर्यटन प्रोत्साहन के तहत ताजगंज क्षेत्र में आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा बनाई गई चौपाटी के पास मॉडल रोड, फतेहाबाद रोड का सौंदर्यीकरण, लाइटिंग, एंट्री गेट के विकास कार्य के साथ ही मेहताब बाग स्थित ताज व्यू प्वाइंट पर हॉर्टिकल्चर से संबंधित कार्य कराए जा रहे हैं। पर्यटन मंत्री ने 9 करोड़ 50 लाख के इस लोकार्पण के बाद पुलिस, प्रशासन और पर्यटन विभाग के अधिकरियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एम. अरुन्मोली ने बताया कि पर्यटन सहभागिता योजना के तहत डबल ट्री हिल्टन होटल से चौपाटी तक 3.50 करोड़ रुपये से मॉडल रोड का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही इनर रिंग रोड पर 3.25 करोड़ से रमाडा फ्लाइओवर के पास आगरा एंट्री गेट का निर्माण और 2.50 करोड़ से सौंदर्यीकरण व लाइटिंग कार्य प्रगति पर है, जो जल्द ही पूरा होगा। इस कार्य में बागवानी, पौधरोपण और अन्य योजनाएं शामिल हैं। सभी कार्यों का पर्यटन व प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने लोकार्पण किया है।
Also Read
8 Nov 2024 06:54 PM
आगरा के एक निजी विद्यालय में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पूर्व शिक्षक की शर्मनाक हरकतों ने महिला शिक्षिकाओं को दहशत में डाल दिया है। और पढ़ें