अगर आप ट्रेनों में यात्रा कर रहे हैं तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए। ट्रेनों में ऐसे शातिर सक्रिय हैं, जो यात्रियों के माल पर अपना हाथ साफ कर उन्हें बेचने का काम कर रहे हैं। जीआरपी आगरा कैंट ने ऐसे दो शातिरों को दबोचा है। जिन दो...
Agra News : ट्रेनों में चोरी करने वाले दो शातिर दबोचे, अहमदाबाद स्पेशल में लगाई थी आग...
Nov 06, 2024 17:33
Nov 06, 2024 17:33
क्या कहते हैं जीआरपी के डीएसपी
इस प्रकरण को लेकर डिप्टी एसपी जीआरपी एनएच नकवी ने मीडिया को बताया कि जीआरपी लगातार चोरों और शातिरों पर कानूनी शिकंजा कस रही रही है। इसी क्रम 06 नवंबर को जीआरपी ने दो ऐसे शातिरों को दबोचा है, जो ट्रेनों में यात्रियों के सामान की चोरी करते थे। उन्होंने बताया कि जीआरपी ने फैजान और अंकित को भूरेशाह की दरगाह रेलवे स्टेशन आगरा कैंट से गिरफ्तार किया। डीएसपी ने बताया कि दोनों शातिरों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस में बैग चोरी करके आगरा कैंट के यार्ड में खड़ी ट्रेन के डिब्बे में बैग से कीमती सामान निकालकर बैग में रखे अन्य सामान को रेल के डिब्बे में बने टॉयलेट के कमोड में रखकर आग लगाकर चले गए थे।
इस टीम ने पकड़े बदमाश
डीएसपी एनएच नकवी ने बताया कि डिब्बे में इन बदमाशों ने आग लगाई थी, बाद में उस आग ने विकराल रूप धारण किया, जिससे पूरी बोगी ख़ाक हो गयी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है। फैजान एवं अंकित कुमार के खिलाफ आगरा कैंट जीआरपी में पहले से ही चार मामले दर्ज हैं। आरोपियों से पुलिस ने लैपटॉप बरामद किया है। ये आरोपी ट्रेनों में चोरी कर एक दुकानदार को बेच देते थे। बदमाशों को दबोचने वाली टीम में जीआरपी के उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, हेड कांस्टेबल लोकेश कुमार, हेड कांस्टेबल दिनेश भाटी, कांस्टेबल योगेंद्र कुमार, अतुल कुमार, रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) के निरीक्षक योगेश राणा, कांस्टेबल निरंजन सिंह, उप निरीक्षक यादवेंद्र सिंह और आरपीएफ के ही हेड कांस्टेबल लक्ष्मण शर्मा शामिल रहे।
Also Read
22 Nov 2024 10:00 AM
सभा का शुभारंभ करते हुए अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिहारी लाल वशिष्ठ ने एक प्रस्ताव रखा। उन्होंने समस्त ब्रज मंडल को तीर्थस्थल घोषित करने की मांग की। और पढ़ें