फूलपुर उपचुनाव: त्रिस्तरीय सुरक्षा में ईवीएम, कल 103 कर्मचारी कराएंगे मतगणना, 12 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

 त्रिस्तरीय सुरक्षा में ईवीएम, कल 103 कर्मचारी कराएंगे मतगणना, 12 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला
UPT | मतगणना स्थल पर सुरक्षा में मौजूद पुलिस कर्मी

Nov 22, 2024 12:33

प्रयागराज में फूलपुर उपचुनाव की वोटिंग के बाद कल मुंडेरा के मंडी स्थल पर मतगणना होगी। मतगणना के बाद तय होगा कि 12 प्रत्याशियों में से किसके सिर ताज सजेगा।

Nov 22, 2024 12:33

Prayagraj News : प्रयागराज के फूलपुर उपचुनाव की मतगणना स्थल मुंडेरा मंडी परिसर स्थित स्ट्रांग रूम और ईवीएम की निगरानी के लिए तीन एसीएम की तैनाती की गई है। मतगणना के दिन ईवीएम भी उन्हीं के निर्देशन में निकाली जाएंगी। 23 नवंबर को सुबह आठ बजे से मुंडेरा मंडी परिसर में मतगणना होगी। प्रत्याशियों की सुविधा और निगरानी के लिए स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिसके लिए प्रत्याशियों के बैठने वाली जगह पर टीवी लगाई गई है। बैरिकेडिंग के भीतर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। अगर प्रत्याशी का प्रतिनिधि निरीक्षण के लिए पहुंचता है तो वीडियोग्राफी की व्यवस्था भी की गई है।

14 टेबलों पर होगी ईवीएम से गिनती 
मुंडेरा मंडी स्थल पर मतगणना के लिए पंडाल में 23 टेबल बनाई गई हैं। इनमें से 14 टेबल पर ईवीएम से मतगणना होगी। छह टेबल पर सर्विस वोट और दो टेबल पर बैलेट वोट गिने जाएंगे। इसके अलावा एक टेबल आरओ के लिए होगी। मतगणना के लिए 103 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मतगणना के लिए शुक्रवार को काउंटर, कंप्यूटर आदि लगा दिए जाएंगे।


20 नवंबर को संपन्न हुआ था उप चुनाव
प्रयागराज के फूलपुर विधानसभा सीट पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान 20 नवंबर को संपन्न हो गया था। हालांकि उपचुनाव में मतदान को लेकर वोटरों में खास उत्साह नहीं दिखा। दोपहर 3:00 बजे तक महज 36.58 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। लेकिन मतदान खत्म होने के बाद मतदान कार्मिकों ने पोलिंग एजेंट के सामने ईवीएम मशीनों को सील कर पोलिंग पार्टियां बूथों से मुंडेरा मंडी में बनाए गए स्ट्रांग रूम में जमा करा दिया था। ईवीएम मशीनें मुंडेरा मंडी में त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं। 23 नवंबर को मतगणना होगी। जिसके बाद फूलपुर के नए सरताज के नाम का ऐलान होगा। 

ये भी पढ़ें : फूलपुर उपचुनाव 2024 : यूपी की महत्वपूर्ण सीट पर सब की नजर, 4 लाख से अधिक मतदाता 12 प्रत्याशियों के भाग्य का करेंगे फैसला

फूलपुर उप चुनाव में 12 प्रत्याशी मैदान में
बता दें कि प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी और सपा समेत कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। लेकिन मतदान के बाद भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल और सपा प्रत्याशी मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी के बीच कड़ा मुकाबला नजर आ रहा है। अब मतगणना के नतीजे ही यह बताएंगे कि जनता किसे जिताकर विधानसभा भेजेगी।
ये भी पढ़ें : फूलपुर उपचुनाव : सपा का बीजेपी पर प्रहार, प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल बोले- पीडीए ने भाजपा का अहंकार चकनाचूर किया

Also Read

मेले में नहीं चला सकेंगे हीटर- ब्लोअर, आग की घटनाओं को रोकने के जरूरी दिशा-निर्देश

22 Nov 2024 06:36 PM

प्रयागराज प्रयागराज महाकुंभ 2025 : मेले में नहीं चला सकेंगे हीटर- ब्लोअर, आग की घटनाओं को रोकने के जरूरी दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश सरकार ने आगामी महाकुंभ 2025 को सुरक्षित और अग्नि-मुक्त बनाने के लिए अहम कदम उठाए हैं। सरकार ने मेले में आग की घटनाओं को रोकने के लिए कई कड़े प्रतिबंध और दिशा-निर्देश जारी किए हैं... और पढ़ें