हाथरस में हुए हादसे ने सैकड़ों लोगों की जान ले ली है, इसमें आगरा, अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज, राजस्थान और मध्य प्रदेश के लोग शामिल रहे। मृतकों की परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है...
Jul 04, 2024 01:27
https://uttarpradeshtimes.com/agra/union-minister-said-on-hathras-incident-that-the-culprits-will-not-be-spared-prof-baghel-reached-etmadpur-directly-from-delhi-to-console-the-family-of-the-deceased-26332.html
Agra News : मंगलवार को हाथरस में मची भगदड़ में 120 से अधिक लोग काल कालकलवित हो चुके हैं। इस वीभत्स हादसे में आगरा के लोग भी शामिल हैं। संसद सत्र खत्म होते ही बुधवार शाम केंद्रीय मत्स्य पालन, पशु पालन, डेरी एवं पंचायतीराज राज्य मंत्री प्रो.एसपी सिंह बघेल दिल्ली से सीधे एत्मादपुर पहुंचे। हाथरस में मची भगदड़ में मृत रहनकलां की गुड़िया देवी पत्नी मेहताब सिंह और निहाल देवी पत्नी मोहर सिंह के घर पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों से संवेदना जताई।
दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह कामना करते हैं कि कठिन समय में परिवार को धैर्य और संबल मिले। कहा कि दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इससे पूर्व सुबह विधायक डॉ.धर्मपाल सिंह ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर शोक जताया। उन्होंने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। एसडीएम दिव्या सिंह, तहसीलदार मांधाता प्रताप सिंह ने भी परिजनों को सांत्वना दी।
बड़ी संख्या में लोग घायल
बताते चलें कि हाथरस जिले के फुलरई गांव में मंगलवार को नारायण साकार विश्व हरि (भोले बाबा) के सत्संग के बाद मची भगदड़ में 120 से अधिक श्रद्धालुओं की मौत हो गई। बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। हाथरस, एटा व कासगंज के साथ ही राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड से भी श्रद्धालु आए थे।