Agra Special Report : आखिर बटेश्वर के लोग अटल जी का नाम लेने पर क्यों हो जाते हैं नाराज...

आखिर बटेश्वर के लोग अटल जी का नाम लेने पर क्यों हो जाते हैं नाराज...
Google Photo | Atal Bihari Vajpayee

Dec 25, 2023 14:27

बटेश्‍वर धाम से मिली बदनामी के चलते, यह जगह अटल बिहारी वाजपेयी की नजरों में हमेशा खटकती रही और उन्‍होंने कभी इस ओर मुड़कर नहीं देखा। यही वजह है कि आजतक बटेश्‍वर विकास की बाट जोह रहा है। जानते हैं प्रदीप कुमार रावत की स्‍पेशल रिपोर्ट में आखिर उनको बदनाम क्‍यों किया गया।

Dec 25, 2023 14:27

Short Highlights
  • पूर्व पीएम का नाम लेते ही आज भी लोग बिदक जाते हैं
  • आखिर बटेश्वर अटल बिहारी वाजपेयी की आंखों में क्यों किरकिरी बन कर रहा
  • आखिर क्यों अटल जी के पारिवारिक सदस्य लीलाधर वाजपेयी ने उन्हें बदनाम किया
Agra (Special Report) : भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कायल पूरी दुनिया थी। विलक्षण प्रतिभा के धनी अटल एक सफल नेता के साथ-साथ कवि और पत्रकार भी थे। उन्होंने अपने जीवन काल में ग्वालियर, कानपुर, लखनऊ और आगरा का कई किताबों में उल्लेख एवं वर्णन किया, लेकिन बटेश्वर हमेशा उनकी आंखों में किरकिरी बन कर रहा। जिसके चलते बटेश्वर के लोग उनसे खफा रहते हैं।

खफा से दिखे बटेश्‍वर के लोग
बताया जाता है, कि पूर्व पीएम अटल जी के परिवार के ही सदस्य लीलाधर बाजपेयी ने उन्हें बागी घोषित कर रखा था। लीलाधर वाजपेयी ने लोगों से कहा कि वह अंग्रेजों के जासूस थे, इस जासूस के चलते अंग्रेजों ने उन्हें धर लिया था। लेकिन लीलाधर वाजपेयी के यह कथन एकदम निराधार थे। स्थानीय लोगों एवं जानकारों का कहना है, कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को बेवजह बदनाम किया गया। जिस समय यह घटना हुई उस दौरान वह नाबालिग थे। अंग्रेज उन्हें किसी घटना के मामले में पूछताछ के लिए ले गए और अंग्रेजों ने उन्हें पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया। 

अटल बिहारी को किया बदनाम
बचपन की इस घटना के बाद से लीलाधर वाजपेयी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को सदैव बदनाम किया। यही कारण रहा कि उनका गांव बटेश्वर कभी भी सुर्खियों में नहीं रहा। जिसके चलते उन्होंने कभी बटेश्वर में पीछे मुड़कर नहीं देखा। उनके प्रधानमंत्री रहते हुए बटेश्वर का विकास न होने के कारण यहां के लोग उनसे खफा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर अटल चाहते तो बटेश्वर का कायाकल्प हो सकता था, लेकिन ऐसा हो ना सका जिसका उन्हें हमेशा मलाल रहेगा।
 

Also Read

मैनपुरी में 10 सीटों पर जीत का किया दावा

7 Oct 2024 07:39 PM

मैनपुरी रामगोपाल यादव का भाजपा पर हमला : मैनपुरी में 10 सीटों पर जीत का किया दावा

मैनपुरी के करहल में दिवाकर समाज के सम्मेलन में राज्यसभा सदस्य प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा बेरोजगारी... और पढ़ें