Agra News : युवक ने बुजुर्ग चायवाले को पिता बनाकर चुराई बाइक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

युवक ने बुजुर्ग चायवाले को पिता बनाकर चुराई बाइक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
UPT | पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बाइक बरामद की

Nov 07, 2024 22:06

युवक ने एक बुजुर्ग चायवाले को अपना पिता बताकर बाइक शोरूम पर नई बाइक खरीदने की बात की और टेस्ट ड्राइव के बहाने बाइक लेकर फरार हो गया।

Nov 07, 2024 22:06

Agra News : ताज नगरी आगरा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जिसमें एक युवक ने चोरी की नई तरकीब अपनाई। युवक ने एक बुजुर्ग चायवाले को अपना पिता बताकर बाइक शोरूम पर नई बाइक खरीदने की बात की और टेस्ट ड्राइव के बहाने बाइक लेकर फरार हो गया। इस मामले में शोरूम संचालक ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और चोरी की बाइक भी बरामद कर ली।

शोरूम से फरार
यह घटना आगरा के नालबंद चौराहे पर स्थित कमल मोटर्स शोरूम की है, जो सेकंड हैंड बाइकों का कारोबार करता है। शोरूम के मालिक ने 3 नवंबर को लोहामंडी थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि साहिल नाम का एक युवक रेसिंग बाइक खरीदने के लिए शोरूम पर आया। उसने शोरूम संचालक से बातचीत कर बाइक की कीमत एक लाख रुपये में तय की। कुछ समय बाद साहिल ने बताया कि वह अपने पिता को साथ लेकर आएगा। थोड़ी देर बाद साहिल एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ वापस शोरूम पहुंचा और बताया कि यह उसके पिता हैं। उसने बुजुर्ग व्यक्ति को शोरूम में बिठा दिया और टेस्ट ड्राइव का अनुरोध किया। शोरूम संचालक ने उसे बाइक टेस्ट ड्राइव के लिए दे दी, लेकिन साहिल बाइक लेकर ऐसा निकला कि फिर वापस नहीं लौटा।

शिकायत पर पुलिस कार्रवाई
काफी देर तक साहिल के नहीं लौटने पर शोरूम संचालक ने बुजुर्ग व्यक्ति से सवाल किया तो उन्होंने बताया कि वह साहिल के पिता नहीं हैं। उन्होंने बताया कि उनकी एक चाय की दुकान है, और साहिल अक्सर वहां चाय पीने आता है। साहिल ने उनसे कहा था कि एक काम के सिलसिले में उनके साथ चलना है, इसलिए वह साथ आ गए थे। यह सुनते ही शोरूम संचालक को समझ में आ गया कि वह धोखे का शिकार हो चुका है। इसके बाद उसने लोहामंडी पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने शोरूम मालिक की तहरीर पर 5 नवंबर को भारतीय दंड संहिता की धारा 303(2) और 318(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया।



गिरफ्तारी और बाइक बरामद
लोहामंडी पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू की और आरोपी की तलाश में जुट गई। 6 नवंबर को पुलिस ने साहिल को GIC ग्राउंड के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने साहिल के पास से चोरी की गई बाइक भी बरामद कर ली है। पूछताछ में साहिल ने बताया कि उसे बाइक चलाने का बहुत शौक है, लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह खुद बाइक नहीं खरीद सकता था। इसीलिए उसने इस धोखाधड़ी की योजना बनाई और शोरूम से बाइक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी साहिल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 317(2) भी जोड़ दी है।

Also Read

गौमाता को राज्य माता का दर्जा और ब्रज को तीर्थस्थल बनाने की मांग

22 Nov 2024 10:00 AM

मथुरा वृंदावन धर्म संसद में छह प्रस्ताव पारित : गौमाता को राज्य माता का दर्जा और ब्रज को तीर्थस्थल बनाने की मांग

सभा का शुभारंभ करते हुए अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिहारी लाल वशिष्ठ ने एक प्रस्ताव रखा। उन्होंने समस्त ब्रज मंडल को तीर्थस्थल घोषित करने की मांग की। और पढ़ें