अलीगढ़ के इगलास थाना क्षेत्र के लधौली गांव में 50 ईसाई परिवारों ने अपनी सांस्कृतिक जड़ों की ओर लौटते हुए वैदिक सनातन धर्म में वापसी की।
अलीगढ़ में 50 ईसाई परिवारों की घर वापसी : सांस्कृतिक जागरूकता और सनातन धर्म से जुड़ने का लिया संकल्प
Jan 14, 2025 11:21
Jan 14, 2025 11:21
- सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने का संकल्प
- गार्गी कन्या गुरुकुल और अग्नि समाज की पहल
- वैदिक परंपराओं को करना है पुनर्जीवित
सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने का संकल्प
इस दौरान लधौली गांव में स्वागत यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें इन परिवारों ने वैदिक परंपराओं का पालन करते हुए धर्मांतरण से लौटने का संकल्प लिया। यज्ञ के दौरान जातिवाद, मांसाहार, शराब, और अश्लीलता से दूर रहने का वचन दिलाया गया। परिवारों ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि वे अब अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
गार्गी कन्या गुरुकुल और अग्नि समाज की पहल
कार्यक्रम का आयोजन गार्गी कन्या गुरुकुल की आचार्या मनु आर्या और अग्नि समाज के संस्थापक संजीव नेवर के नेतृत्व में किया गया। आचार्या मनु आर्या ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य धर्मांतरण रोकना और सनातन धर्म की पुनर्स्थापना करना है। उन्होंने कहा कि यह अभियान समाज में वैदिक परंपराओं और सांस्कृतिक मूल्यों को फिर से स्थापित करने का प्रयास है। धोखाधड़ी से होने वाले धर्मांतरण को रोकने के लिए गार्गी कन्या गुरुकुल और अग्नि समाज ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में यह मिशन शुरू किया है।
वैदिक परंपराओं को करना है पुनर्जीवित
अग्नि समाज के संस्थापक और आईआईटी स्नातक संजीव नेवर ने कहा कि हमारा उद्देश्य समाज में वैदिक परंपराओं को पुनर्जीवित करना और धर्मांतरण को रोकना है। यह केवल एक धार्मिक आंदोलन नहीं, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक जागरूकता का भी प्रयास है। हम चाहते हैं कि लोग अपनी सांस्कृतिक पहचान को समझें और अपने जीवन में वैदिक परंपराओं का पालन करें। इससे पहले मेरठ में अग्नि समाज ने 30 परिवारों की घर वापसी कराई थी।
वैदिक धर्म के महत्व को समझाया
घर वापसी करने वाले परिवारों ने अपनी यात्रा को साझा किया। लधौली गांव के निवासी कालीचरण, अत्तन, रामकेश, और कैलाश ने बताया कि हम ईसाई समाज के संपर्क में आकर उनकी प्रार्थना सभाओं में शामिल होने लगे थे। लेकिन गांव के लोगों और अग्नि समाज ने हमें वैदिक धर्म के महत्व को समझाया। हमें एहसास हुआ कि हमारी जड़ें सनातन धर्म में ही हैं। कार्यक्रम के दौरान इन परिवारों ने संकल्प लिया कि वे वैदिक धर्म की शिक्षाओं का पालन करेंगे और समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखेंगे। गार्गी कन्या गुरुकुल और अग्नि समाज ने घोषणा की कि इस अभियान को और अधिक व्यापक रूप दिया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग अपनी सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान से जुड़ सकें।
Also Read
14 Jan 2025 07:00 PM
अलीगढ़ में मकरसंक्रांति के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने गरीब और जरूरतमंद परिवारों के बीच मानवीय सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया। और पढ़ें