खैर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी की अध्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन किया गया।
UP By Eelction 2024 : निष्पक्ष मतगणना के लिए तैयार प्रशासन : 31 राउंड तक चलेगी खैर उपचुनाव की मतगणना, विजय जुलूस पर प्रतिबंध
Nov 22, 2024 19:06
Nov 22, 2024 19:06
- 14 टेबल पर होगी गणना, 31 राउंड में आयेगा नतीजा
- प्रत्याशियों और एजेंट के लिए कड़े निर्देश
- मतगणना स्थल पर सुविधाएं
14 टेबल पर होगी गणना, 31 राउंड में आयेगा नतीजा
एडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं, जिन पर 426 ईवीएम की गणना 31 राउंड में की जाएगी। आरओ कक्ष में 7 टेबलों पर डाक मतपत्रों की गणना होगी।
प्रत्याशियों और एजेंट के लिए कड़े निर्देश
मतगणना एजेंटों के लिए सुबह 7 बजे तक मतगणना स्थल पर पहुंचना अनिवार्य किया गया है । वे केवल डायरी, कलम और फार्म 17- सी ही साथ ला सकेंगे। खाद्य पदार्थ, धूम्रपान, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, और अस्त्र-शस्त्र पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। स्ट्रांग रूम खुलने से लेकर मतगणना प्रक्रिया समाप्त होने तक सभी कार्य प्रत्याशियों और उनके एजेंटों की उपस्थिति में संपन्न होंगे।
मतगणना स्थल पर सुविधाएं
डीईओ ने मतगणना स्थल पर एलईडी टीवी, इंटरनेट, शौचालय और पेयजल जैसी सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। क्लॉक रूम बनाकर प्रतिबंधित वस्तुओं को जमा कराने की व्यवस्था की गई है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना के बाद विजय जुलूस पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
Also Read
22 Nov 2024 11:47 PM
खैर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान के बाद शनिवार को मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। धनीपुर मंडी में सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी। और पढ़ें