अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में उर्दू का एडवांस्ड दर्जा खत्म : शोध कार्य प्रभावित, नहीं मिलेगा अतिरिक्त फंड

 शोध कार्य प्रभावित, नहीं मिलेगा अतिरिक्त फंड
UPT | AMU के उर्दू विभाग का एडवांस स्टडी का दर्जा खत्म

Dec 10, 2024 01:39

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के उर्दू विभाग में संचालित एडवांस्ड स्टडी सेंटर के बंद होने से विश्वविद्यालय परिसर और उर्दू शोध के क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

Dec 10, 2024 01:39

Short Highlights
  • उच्च स्तरीय शोध के लिए सरकार से मिलता था अतिरिक्त फंड 
  • बजट उपयोग की सही जानकारी नहीं दी गई
  • उर्दू विभाग के शोध कार्य प्रभावित 
Aligarh News : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के उर्दू विभाग में संचालित एडवांस्ड स्टडी सेंटर के बंद होने से विश्वविद्यालय परिसर और उर्दू शोध के क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। यह सेंटर शोध कार्यों और उर्दू भाषा के उन्नयन के लिए जाना जाता था, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही और कागजी कार्यवाही में कमी के कारण इसे वर्ष 2023 में बंद कर दिया गया। हालांकि इस बीच सेटंर को चलाने के लिए पत्राचार भी किया गया। लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ।  

उच्च स्तरीय शोध के लिए सरकार से मिलता था अतिरिक्त फंड 
1922 में स्थापित एएमयू का उर्दू विभाग देश के सबसे प्रतिष्ठित विभागों में से एक है। यह न केवल भारत बल्कि विदेशों से भी छात्रों को अपनी ओर आकर्षित करता है। उर्दू साहित्य और भाषा में उन्नत शोध को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस विभाग को एडवांस स्टडी सेंटर का दर्जा दिया गया था। जून 2011 में यूजीसी ने एडवांस स्टडी सेंटर का यह दर्जा दिया गया। यह केंद्र उच्च स्तरीय शोध परियोजनाओं के लिए विशेष रूप से सरकार से अतिरिक्त फंड प्राप्त करता था।

बजट उपयोग की सही जानकारी नहीं दी गई
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने बजट के दुरुपयोग और केंद्र द्वारा वित्तीय पारदर्शिता की कमी की शिकायतें प्राप्त की थीं। गड़बड़ी करने में एक पूर्व प्रोफेसर पर गंभीर आरोप भी शामिल है । कहा जा रहा है कि विभाग की ओर से सरकार को बजट उपयोग की सही जानकारी नहीं दी गई, जिससे सेंटर को मिलने वाला बजट बाधित हो गया और अंततः इसे बंद करने का फैसला लिया गया।

उर्दू विभाग के शोध कार्य प्रभावित 
एडवांस स्टडी सेंटर के बंद होने से उर्दू विभाग के शोध कार्य बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। विभाग से जुड़े लोगों का कहना है कि सरकार शोध के लिए बजट देती रही, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर लापरवाही के कारण केंद्र बंद हो गया। इसके बंद होने के बाद से विभाग के भीतर खींचतान बढ़ गई है, और सभी एक-दूसरे पर दोष मढ़ रहे हैं। एएमयू के जनसंपर्क विभाग के मेंबर इंचार्ज प्रोफेसर आसिम सिद्दीकी ने बताया कि कागजी प्रक्रियाओं में जो भी कमियां रह गई थीं, उन्हें अब पूरा किया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि एडवांस स्टडी सेंटर को जल्द ही फिर से शुरू किया जाएगा। एडवांस स्टडी सेंटर का दर्जा समाप्त होने से न केवल विश्वविद्यालय बल्कि पूरे देश में उर्दू शोध को बड़ा झटका लगा है। विभाग को अब सरकार से अतिरिक्त फंड नहीं मिल पाएगा, जिससे शोध कार्यों की गति धीमी हो सकती है। 

Also Read

पीड़ित परिवार से मिले राहुल गांधी, प्रशासन पर उठाए सवाल

12 Dec 2024 12:32 PM

हाथरस चार साल बाद फिर सुर्खियों में आया हाथरस रेप केस : पीड़ित परिवार से मिले राहुल गांधी, प्रशासन पर उठाए सवाल

कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हाल ही में हाथरस का दौरा किया और वहां रेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात की... और पढ़ें