चार साल बाद फिर सुर्खियों में आया हाथरस रेप केस : पीड़ित परिवार से मिले राहुल गांधी, प्रशासन पर उठाए सवाल

पीड़ित परिवार से मिले राहुल गांधी, प्रशासन पर उठाए सवाल
UPT | राहुल गांधी

Dec 12, 2024 15:33

कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हाल ही में हाथरस का दौरा किया और वहां रेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात की...

Dec 12, 2024 15:33

Hathras News : कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को हाथरस का दौरा किया। यहां पहुंचकर उन्होंने रेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात की। इस दौरान हाथरस के बूलगढी गांव में सुरक्षा बढ़ाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था। राहुल गांधी पीड़ित परिवार से करीब एक घंटे तक बातचीत करते रहे और इस दौरान उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों को भी बुलाया था।

पीड़ित परिवार को नहीं मिली नौकरी
दरअसल, सूत्रों के अनुसार, पीड़ित परिवार ने जुलाई में राहुल गांधी से संपर्क किया था और बताया था कि यूपी सरकार ने जो नौकरी और घर देने का वादा किया था, वह पूरा नहीं किया गया। हालांकि, परिवार को सुरक्षा दी गई है, लेकिन उनका कहना है कि वे इस सुरक्षा के कारण कैद की तरह महसूस कर रहे हैं।
 
चार साल पुराना मामला
गौरतलब है कि यह मामला अब चार साल पुराना हो चुका है, लेकिन राहुल गांधी के हाथरस दौरे के बाद एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। 14 सितंबर 2020 को हाथरस में एक युवती के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में एक आरोपी को उम्रकैद की सजा दी गई थी। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने 3 अक्टूबर 2020 को पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी और न्याय दिलाने का वादा किया था।

40 मिनट तक की बातचीत
जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी दिल्ली से लगभग 11:36 बजे पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। वहां उन्होंने करीब 40 मिनट तक परिवार से मुलाकात की और फिर मीडिया से बिना किसी बातचीत के दिल्ली लौटने के लिए रवाना हो गए। हालांकि, उनके हाथरस दौरे के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में इस सर्दी के मौसम में भी गर्मी बढ़ गई है।



बीजेपी ने उठाए सवाल
बीजेपी ने राहुल गांधी के हाथरस दौरे की टाइमिंग पर सवाल उठाए हैं। बीजेपी का आरोप है कि राहुल गांधी सिर्फ सुर्खियों में रहने के लिए ऐसे घटनास्थलों पर जाते हैं। इससे पहले, 24 नवंबर को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने संभल हिंसा में मारे गए पांच लोगों के परिवारों से मुलाकात की थी और बीजेपी ने कहा कि यह सब केवल मीडिया की ध्यान आकर्षित करने के लिए किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- जजों के खिलाफ भी लगाया जा सकता है महाभियोग : जानें क्या है संवैधानिक प्रक्रिया, न्यायाधीश शेखर कुमार यादव के खिलाफ उठी ये मांग

Also Read