अलीगढ़ के रोरावर थाना क्षेत्र में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। हाइवे पर टहल रही एक 8-9 साल की मासूम बच्ची को बाइक सवारों ने टक्कर मार दी।
Aligarh News : बालिका को रौंदने के बाद इलाज के बहाने रेलवे ट्रैक पर फेंककर फरार हुए बाइक सवार, ग्रामीणों की सतर्कता से बची जान
Jan 05, 2025 21:17
Jan 05, 2025 21:17
- मोटर साइकिल सवार युवकों मे बालिका को मारी टक्कर
- ग्रामीणों की सतर्कता काम आई
- बालिका जिला मलखान सिंह अस्पताल भर्ती
मोटर साइकिल सवार युवकों मे बालिका को मारी टक्कर
बालिका के नाना चेतराम ने बताया कि उनकी नातिन रोड पर टहल रही थी, तभी बाइक सवारों ने उसे टक्कर मार दी। घटना के बाद आरोपी मोटरसाइकिल पर घायल बच्ची को लेकर यह कहकर चले गए कि वे उसे अस्पताल ले जा रहे हैं। कुछ समय बाद, स्थानीय बकरियां चरा रहे लोगों को रेलवे ट्रैक के पास बच्ची की दर्दनाक हालत में पड़े होने की सूचना मिली।
ग्रामीणों की सतर्कता काम आई
ल्यौसरा इलाके के ग्रामीणों को जब शक हुआ तो उन्होंने बाइक सवारों का पीछा किया। अपनी ओर भीड़ आती देख आरोपी बच्ची को रेलवे ट्रैक के पास फेंककर भाग निकले। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया । पीआरवी टीम के दरोगा मुरारी लाल ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को घायल अवस्था में जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि बच्ची का एक्सीडेंट हुआ था और आरोपी इलाज का बहाना बनाकर उसे रेलवे ट्रैक के पास छोड़कर भाग गए ।
बालिका जिला मलखान सिंह अस्पताल भर्ती
घटना के समय मौजूद बच्ची के साथ की अन्य लड़कियों ने बताया कि बाइक सवारों ने कहा था कि वे घायल बच्ची को अस्पताल ले जा रहे हैं । हालांकि, उन्होंने बच्ची को अस्पताल ले जाने के बजाय रेलवे ट्रैक के किनारे छोड़ दिया। बालिका को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। डॉक्टरों ने उसकी हालत को स्थिर बताया है, लेकिन वह अभी भी सदमे में है । पुलिस ने उसके बयान दर्ज करने और आरोपियों की पहचान करने के लिए जांच शुरू कर दी है।
Also Read
7 Jan 2025 12:38 PM
अलीगढ़ के प्रसिद्ध खेरेश्वर धाम मंदिर में उस समय हंगामा मच गया, जब एक महिला श्रद्धालु की 10 हजार रुपये की कीमती सैंडल चोरी हो गई , मामला पुलिस तक पहुंच गया। और पढ़ें