UP News : यातायात विभाग 11 से 31 जनवरी तक चलाएगा विशेष अभियान, हेलमेट-सीट बेल्ट न पहनने वाले का कटेगा चालान

यातायात विभाग 11 से 31 जनवरी तक चलाएगा विशेष अभियान, हेलमेट-सीट बेल्ट न पहनने वाले का कटेगा चालान
UPT | हेलमेट-सीट बेल्ट न पहनने वाले का कटेगा चालान।

Jan 07, 2025 12:49

यातायात विभाग सड़क हादसों को कम करने के लिए 11 से 31 जनवरी तक विशेष अभियान चलाएगा। इस दौरान हेलमेट और सीट बेल्ट न पहनने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Jan 07, 2025 12:49

Lucknow News : यातायात विभाग सड़क हादसों को कम करने के लिए 11 से 31 जनवरी तक विशेष अभियान चलाएगा। इस दौरान हेलमेट और सीट बेल्ट न पहनने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पूरे जनवरी माह में शराब पीकर वाहन चलाने, तेज गति, गलत दिशा में वाहन चलाने, नो-पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने और नाबालिग चालकों के खिलाफ भी सख्ती बरती जाएगी।

यातायात निदेशालय ने जिलों को भेजे निर्देश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं। इसके तहत यातायात निदेशालय ने कार्ययोजना तैयार कर सभी जिलों को निर्देश भेजे हैं।



जागरूकता के साथ सख्ती
छह से दस जनवरी तक पूरे प्रदेश में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जागरूकता अभियान के दौरान वाहन चालकों को फूल देकर यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया जाएगा। इसके बावजूद नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सड़क हादसों में 50 प्रतिशत तक कमी लाने का लक्ष्य
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सड़क हादसों में हो रही मौतों पर चिंता जताई थी और जनवरी में सड़क सुरक्षा अभियान चलाने का अनुरोध किया था। इसके बाद राज्य सरकार ने सड़क हादसों में 50 प्रतिशत तक कमी लाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।यातायात विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान का उद्देश्य सड़क पर सुरक्षा बढ़ाना और नागरिकों को जिम्मेदार यातायात व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित करना है।

Also Read

मंडलायुक्त ने आधी रात को किया शहर का निरीक्षण, लोगों को फुटपाथ पर सोता देख अफसरों को लगाई फटकार

8 Jan 2025 01:23 PM

लखनऊ Lucknow News : मंडलायुक्त ने आधी रात को किया शहर का निरीक्षण, लोगों को फुटपाथ पर सोता देख अफसरों को लगाई फटकार

मंडलायुक्त ने बापू भवन सचिवालय के पास फुटपाथ पर सो रहे लोगों को रैन बसेरों में शिफ्ट करने का आदेश दिया। उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगते हुए सख्त निर्देश दिए कि ठंड के मौसम में कोई भी व्यक्ति सड़क पर सोता हुआ नहीं मिलना चाहिए। और पढ़ें