इगलास इलाके मे अवैध रूप से चल रही दो आइसक्रीम फैक्ट्री पर एसडीएम ने छापा मारा । यहां बिना लाइसेंस के आइसक्रीम फैक्ट्री संचालित हो रही थी। इस दौरान एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया।
Aligarh News : फर्जी तरीके से चल रही दो आइसक्रीम फैक्ट्री पर एसडीएम ने मारा छापा, गंदगी में बन रही थी आइसक्रीम
Jun 14, 2024 02:13
Jun 14, 2024 02:13
- सैंपल कलेक्ट करके जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा
- फैक्ट्री का लाइसेंस नहीं दिखा पायें
- नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है
सैंपल कलेक्ट करके जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा
इगलास इलाके मे अवैध रूप से चल रही दो आइसक्रीम फैक्ट्री पर एसडीएम ने छापा मारा । यहां बिना लाइसेंस के आइसक्रीम फैक्ट्री संचालित हो रही थी। इस दौरान एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। जिससे पुलिस पूछताछ में जुटी है। फूड विभाग ने सैंपल कलेक्ट करके जांच के लिए भेजा है।
फैक्ट्री का लाइसेंस नहीं दिखा पाएं
एसडीएम महिमा ने जानकारी देते हुए बताया है कि इगलास में एक शिकायत प्राप्त हुई थी कि फर्जी आइसक्रीम बेची जा रही है। इसी के तहत जहां मैन्युफैक्चरिंग हो रही थी, वहां हम आए। यहां से सैंपल कलेक्ट किए गए हैं। जो जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। एक व्यक्ति यहां पर आए हैं जिनका कहना है कि यह फैक्ट्री मेरा भाई संचालित करता था। मगर वह मौके पर नहीं है। जो व्यक्ति यहां पर आए हैं संभावित है कि वहीं संचालन करते हैं। इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल जो व्यक्ति यहां आए हैं उनसे पूछताछ की जा रही है। अगर कोई और व्यक्ति इंवॉल्व है तो वह भी जांच की जाएगी।
नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है
उन्होंन बताया कि इगलास में दो जगह से सैंपल लिए गए हैं। अभी मौके पर हम आए है, इनसे पूछताछ की तो यह अपना लाइसेंस नहीं दिखा पाए हैं। अग्रिम कार्रवाई नियमानुसार होगी। लापरवाही से यहां काम किया जा रहा था। बिना किसी कूपन के आइसक्रीम ऐसे ही पड़ी थी। अच्छे तरीके से नहीं रखी गई थी। फैक्ट्री में बच्चे भी मिले थे, वह भी जांच का विषय है। इसके अलावा कहीं और भी फैक्ट्री चल रही होगी तो कार्रवाई होगी।
Also Read
22 Nov 2024 11:47 PM
खैर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान के बाद शनिवार को मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। धनीपुर मंडी में सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी। और पढ़ें