8 बार विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता की विजेता और पद्म विभूषण मैरी कॉम एक बार फिर बहुत जल्द मुक्केबाजी रिंग में उतरेंगी। उन्होंने कहा कि वह अभी...
Aligarh News : मैरी कॉम के संन्यास लेने की अटकलों पर लगा विराम, बोलीं- एक बार फिर रिंग में उतरूंगी
Dec 02, 2024 00:23
Dec 02, 2024 00:23
बेटियों को खेल में आगे आना चाहिए
रविवार यानी एक दिसंबर को संत फिदेलिस स्कूल के वार्षिक खेल महोत्सव की मुख्य अतिथि मैरी कॉम ने कहा कि उन्हें घुटने में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से वह ओलंपिक में भारतीय मुक्केबाजी दल का हिस्सा नहीं बन पाई। इसके बाद से कुछ लोगों ने अपवाह उड़ाई कि वह संन्यास ले रही हैं। लेकिन ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। वह जल्द रिंग में उतरेंगी और देश के लिए पदक जीतेंगी। मैरी कॉम ने कहा कि बेटियों को खेल में आगे आना चाहिए, क्योंकि खेल में सुविधाएं बढ़ी हैं। खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के तमाम मौके मिल रहे हैं, जिसका फायदा उठाना चाहिए। देश में दूसरी मैरी कॉम बनेगी, लेकिन कुछ समय लगेगा। यह बेटियां अपनी मेहनत, समर्पण, अनुशासन से कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें : प्रमोद तिवारी ने बांग्लादेश के हालात पर कहा : हिंदुओं तथा अल्पसंख्यक भारतीयों की सुरक्षा को लेकर मोदी सरकार है लापरवाह
राजनीति से कोई सरोकार नहीं
मणिपुर में माहौल पर पूछे गए सवाल पर मैरी कॉम खामोश हो गई हैं। उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि राजनीति से उनका कोई सरोकार नहीं है। वह एक खिलाड़ी हैं, इसलिए खेल से संबधित ही सिर्फ बात करती हैं। उन्होंने कहा कि देश में खेल सुविधाएं बढ़ रही हैं। खिलाड़ियों को इसका फायदा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। देश की सेवा खेल से भी की जा सकती है। ओलंपिक, विश्वकप में स्वर्ण पदक जीतने के बाद जब तिरंगा धीरे-धीरे राष्ट्रगान के साथ ऊपर जाता है, तो सिर गर्व से ऊंचा उठ जाता है।
ये भी पढ़ें : यूपी में 76वां जिला 'महाकुंभ मेला' : विश्व के सबसे बड़े आयोजन के लिए अनोखी व्यवस्था, अधिसूचना जारी, 67 राजस्व ग्राम शामिल होंगे
Also Read
4 Dec 2024 09:09 PM
AMU के दो छात्र आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) शोध के लिए स्पेन जा रहे है। दो नों छा6 मैड्रिड में तीन महीने के रिसर्च करेंगे। और पढ़ें