अलीगढ़ में देर रात युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि मृतक युवक को उसके दोस्तों ने रात में मोबाइल कर बुलाया था...
अलीगढ़ में युवक की गोली मारकर हत्या : दो महीने पहले जमानत पर आया था समीर, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया आरोप
May 19, 2024 14:30
May 19, 2024 14:30
- देर रात फोन कर दोस्तों ने बुलाया था
- मेडिकल छोड़ कर भागे आरोपी
देर रात फोन कर दोस्तों ने बुलाया था
जवाहर नगर कॉलोनी के रहने वाले जय किशन शर्मा का 22 वर्षीय पुत्र समीर शर्मा देर रात घर पर ही था। वहीं दोस्त का फोन आने पर वह बाहर मिलने चला गया। रात्रि में ही उसके दोस्त नितिन चौधरी और गोलू शर्मा के साथ गया था। रात में ही नितिन चौधरी ने समीर की मां को सूचना दी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा समीर पर फायरिंग कर दी गई है, जिसमें समीर गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया कि अज्ञात कार सवार गंभीर रूप से घायल समीर को मेडिकल कॉलेज में देर रात्रि भर्ती कराकर चले गए। वहीं, इलाज के दौरान समीर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी गई। बताया जा रहा है कि मृतक समीर की दिल में गोली लगने से मौत हुई है। मृतक के परिजन द्वारा गोलू शर्मा और नितिन चौधरी पर समीर की हत्या का आरोप लगाया जा रहा है।
मेडिकल छोड़ कर भागे आरोपी
मृतक के चाचा जितेन्द्र ने बताया कि घर पर खाना खाकर समीर बैठा था, किसी ने फोन करके बुलाया और बिना कुछ बताएं घर से निकल गया। वहीं, पता लगा कि अस्पताल में डेड बॉडी पड़ी है। चाचा जितेंद्र ने बताया कि रंजना उर्फ रिया नाम की लड़की ने समीर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। जिस आरोप में मृतक पांच महीने जेल में रहा। वहीं, कुछ दिनों पहले समीर जेल से जमानत पर छूट कर आया था। मृतक के परिजनों ने बताया कि समीर के जेल से छूटकर आने के बाद गोलू शर्मा धमका रहा था। मृतक के पिता जयकिशन शर्मा ने बताया कि गोलू ने 10 दिन पहले समीर को धमकी दी थी कि ढंग से रहे। घटना को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी आर के सिसौदिया ने बताया कि देर रात घटना का मौका मुआयना किया गया है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, वहीं पूर्व परिचित युवक से पूछताछ की जा रही है। तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। वहीं घटना के सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
Also Read
22 Nov 2024 11:47 PM
खैर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान के बाद शनिवार को मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। धनीपुर मंडी में सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी। और पढ़ें