Aligarh News : पुलिस चौकी के अंदर शराब पीते पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल, जांच के आदेश

पुलिस चौकी के अंदर शराब पीते पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल, जांच के आदेश
UPT | पुलिस चौकी में शराब पीने का वीडियो हुआ वायरल

Dec 07, 2024 01:08

अलीगढ़ के थाना सासनी गेट क्षेत्र के एक पुलिस चौकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें चौकी प्रभारी और लेपर्ड पर तैनात पुलिसकर्मी समेत अन्य लोग चौकी के अंदर शराब पीते नजर आ रहे हैं ....

Dec 07, 2024 01:08

Aligarh News : अलीगढ़ के थाना सासनी गेट क्षेत्र के एक पुलिस चौकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें चौकी प्रभारी और लेपर्ड पर तैनात पुलिसकर्मी समेत अन्य लोग चौकी के अंदर शराब पीते नजर आ रहे हैं । वीडियो में कुल छह-सात लोग दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से कुछ पुलिसकर्मी वर्दी में हैं । वीडियो में पुलिसकर्मी आपस में हंसी-मजाक करते हुए और शराब का सेवन करते हुए नजर आ रहे हैं।

वायरल वीडियो को पुलिस ने संज्ञान में लिया 
अलीगढ़ पुलिस ने वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया कि यह वीडियो करीब पांच माह पुराना है। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे राजपत्रित अधिकारी को मामला सौंप दिया गया है, जो इसकी जांच कर रहे हैं। पुलिस की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस चौकी के अंदर इस प्रकार की गतिविधियों ने विभाग की छवि को धूमिल किया है।

वायरल वीडियो को पुलिस ने संज्ञान में लिया 
पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जांच निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से की जाएगी। यदि जांच में आरोप सही पाए जाते हैं, तो संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। यह घटना न केवल पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाती है, बल्कि जनता के बीच कानून-व्यवस्था बनाए रखने वाले पुलिसकर्मियों के आचरण पर भी गंभीर चिंताएं खड़ी करती है। 

Also Read

हाथरस के कृतार्थ हत्याकांड का खुलासा, 8वीं के छात्र ने कबूला जुर्म 

26 Dec 2024 02:22 PM

हाथरस स्कूल की छुट्टी कराने के लिए ली थी कक्षा दो के छात्र की जान : हाथरस के कृतार्थ हत्याकांड का खुलासा, 8वीं के छात्र ने कबूला जुर्म 

हाथरस के डीएल पब्लिक स्कूल में 22 सितंबर को कक्षा दो के छात्र कृतार्थ की हत्या का आरोपी कक्षा आठ का छात्र निकला। उसने स्कूल बंद कराने के लिए अपराध किया क्योंकि पढ़ाई में उसका मन नहीं लगता था। पुलिस पूछताछ में उसने यह खुलासा किया। और पढ़ें