अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के भाषा विज्ञान विभाग द्वारा 3 सितंबर को ‘एनईपी-2020 के संबंध में बहुभाषी भारत में संस्कृतियों के बीच अनुवाद’ विषय पर 10वें अखिल भारतीय भाषा विज्ञान और लोककथा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है,
Aligarh News : AMU में अखिल भारतीय भाषा विज्ञान और लोककथा सम्मेलन 3 सितंबर को, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर होगी चर्चा
Sep 02, 2024 19:34
Sep 02, 2024 19:34
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्वयन पर होगी चर्चा
- जेएनयू के प्रोफेसर देंगे लेक्चर
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्वयन पर होगी चर्चा
विभागाध्यक्ष और सम्मेलन के निदेशक प्रो. एमजे वारसी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का कार्यान्वयन भारत के शैक्षिक मूल्यों में एक महत्वपूर्ण बदलाव का प्रतीक है, जो इसके विविध भाषाई वातावरण में अनुवाद की महत्वपूर्ण आवश्यकता को स्वीकार करता है। उन्होंने कहा कि एएमयू की कुलपति प्रो. नईमा खातून उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगी, जबकि एस के बरनवाल, अतिरिक्त सचिव, उच्च शिक्षा, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार और विपिन कुमार, अतिरिक्त सचिव, स्कूल शिक्षा, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार अतिथि वक्ता होंगे। नीता शर्मा, संयुक्त सचिव (भाषा), शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार समापन सत्र में मुख्य अतिथि होंगी।
जेएनयू के प्रोफेसर देंगे लेक्चर
मुख्य भाषण प्रख्यात विद्वान जेएनयू के प्रो. हरीश नारंग द्वारा दिया जाएगा, जबकि प्रमुख भाषाविद् और विशेषज्ञ जो व्याख्यान देंगे. उनमें प्रो. आर सी शर्मा (दिल्ली विश्वविद्यालय), प्रो. अभिनव के मिश्रा (बीएचयू), प्रो. जी के पणिक्कर (आईएसडीएल, तिरुवनंतपुरम), प्रो. एजाज मोहम्मद शेख (केयू), प्रो. भूपिंदर सिंह खैरा, (पटियाला), प्रो. प्रदीप के दास (जेएनयू), प्रो. राणा नायर, (पीयू), प्रो. एस के झा और प्रो. शांतनु घोष (एमिटी यूनिवर्सिटी) शामिल हैं।
Also Read
22 Nov 2024 07:30 PM
जिले में वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रशासन ने ठोस कदम उठाए हैं। अपर जिलाधिकारी मीनू राणा ने सभी ईंट,भट्टा संचालकों को निर्देश दिया है और पढ़ें