Aligarh News : बिना कोचिंग के सेल्फ स्टडी से AMU छात्रा तमकीन फातिमा ने यूजीसी नेट (JRF) परीक्षा में हासिल किया दूसरा स्थान

बिना कोचिंग के सेल्फ स्टडी से AMU छात्रा तमकीन फातिमा ने  यूजीसी नेट (JRF) परीक्षा में हासिल किया दूसरा स्थान
UPT | तमकीन फातिमा ने यूजीसी नेट (JRF) परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर हासिल किया दूसरा स्थान

Nov 05, 2024 19:06

AMU के जेडएच कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में एमटेक कर रही तमकीन फातिमा ने अपने पहले प्रयास में ही अखिल भारतीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त कर यूजीसी नेट (JRF) परीक्षा उत्तीर्ण की है

Nov 05, 2024 19:06

Short Highlights
  • कनाडा में रिसर्च इंटर्नशिप कार्यक्रमों में लिया भाग 
  • बिना कोचिंग के सेल्फ स्टडी से हासिल की सफलता
  • तमकीन की कामयाबी पर डिपार्टमेंट में भी खुशी  
Aligarh news :  अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेडएच कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में एमटेक कर रही तमकीन फातिमा ने अपने पहले प्रयास में ही अखिल भारतीय स्तर पर दूसरा स्थान (99.9933 पर्सेंटाइल) प्राप्त कर यूजीसी-नेट (जेआरएफ) परीक्षा, 2024 उत्तीर्ण की है। तमकीन फातिमा की इस कामयाबी से विश्वविद्यालय में खुशी का माहौल है। तमकीन मे बिना किसी कोचिंग संस्थान के यह सफलता अर्जित की है।

कनाडा में रिसर्च इंटर्नशिप कार्यक्रमों में लिया भाग 

उन्होंने 2023 में एएमयू से 9.703 सीपीआई के साथ बीटेक पूरा किया और दसवीं कक्षा से यूपी एसटीएसई, यूनिवर्सिटी मेरिट फाइनेंशियल अवार्ड (एएमयू) और गेट छात्रवृत्ति सहित लगातार मेरिट छात्रवृत्ति प्राप्त की हैं। अपनी बी.टेक. शिक्षा के दौरान तमकीन फातिमा ने इसरो, मैकमास्टर यूनिवर्सिटी, टोरंटो, कनाडा (मिटाक्स जीआरआई) और द फील्ड्स इंस्टीट्यूट, टोरंटो, कनाडा (फील्ड्स अंडरग्रेजुएट समर रिसर्च प्रोग्राम) में रिसर्च इंटर्नशिप कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने एसीएम कॉन्फ्रेंस प्रोसीडिंग्स में एक शोध पत्र भी प्रकाशित किया है।


बिना कोचिंग के सेल्फ स्टडी से हासिल की सफलता 

तमकीन फातिमा ने बताया कि यूजीसी नेट जेआरएफ परीक्षा में ऑल इंडिया दूसरा स्थान प्राप्त करने से काफी  प्रसन्न है।  तमकीन ने पहले प्रयास के साथ ही जाकिर हुसैन कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के शिक्षकों की मदद से सफलता प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि यह कामयाबी अपने माता-पिता और चाचा इज़हारुल हक फारुकी के मोटिवेशन से मिली है.तमकीन फातिमा ने बताया कि यूजीसी नेट जेआरएफ में यह  सफलता बिना किसी कोचिंग के सेल्फ स्टडी से हासिल की है।  

तमकीन की कामयाबी पर डिपार्टमेंट में भी खुशी 
 
कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के चेयरमैन प्रोफेसर अरमान फरीदी ने बताया कि कुछ छात्र समय से पहले अच्छी तैयारी कर लेते हैं। जिससे ऑल इंडिया टेस्ट में वह टाप पर आते हैं। तमकीन फातिमा बहुत सीरियस छात्रा है और हमें बहुत खुशी है कि तमकीन ने कामयाबी हासिल की है। टीचर के गाइडेंस के साथ ही रिसर्च करने वाले छात्र भी सेल्फ स्टडी से मुकाम हासिल कर रहे हैं। तमकीन की सफलता से दूसरे छात्रों को भी मोटिवेशन मिलेगा. उन्होंने बताया कि कंप्यूटर साइंस में अगर कोई अव्वल स्थान पर आता है तो उसका भविष्य औरों के मुकाबले और बेहतर है।  
 

Also Read

वायु प्रदूषण रोकने के लिए ईंट- भट्टा संचालकों और ट्रांसपोर्टरों को दिए सख्त निर्देश , दो वाहन सीज , सात वाहनों के काटे चालान

22 Nov 2024 07:30 PM

अलीगढ़ Aligarh News : वायु प्रदूषण रोकने के लिए ईंट- भट्टा संचालकों और ट्रांसपोर्टरों को दिए सख्त निर्देश , दो वाहन सीज , सात वाहनों के काटे चालान

जिले में वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रशासन ने ठोस कदम उठाए हैं। अपर जिलाधिकारी मीनू राणा ने सभी ईंट,भट्टा संचालकों को निर्देश दिया है और पढ़ें