अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) ने सोशल मीडिया पर इस्कॉन और भारतीय महिलाओं को लेकर विवादित पोस्ट करने के आरोप में बांग्लादेश के तीन छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है
Aligarh News : बांग्लादेशी छात्रों के विवादित पोस्ट पर AMU की सख्त कार्रवाई, भविष्य में दाखिले पर लगी रोक
Dec 27, 2024 11:35
Dec 27, 2024 11:35
- छात्र की शिकायत पर हुई कार्रवाई
- आरोपियों पर एएमयू में प्रवेश पर लगी रोक
- आपत्तिजनक गतिविधि बर्दाश्त नहीं होगी
छात्र की शिकायत पर हुई कार्रवाई
कुछ दिनों पहले एएमयू के छात्र अखिल कौशल ने प्रॉक्टर कार्यालय में शिकायत की थी कि बांग्लादेशी छात्र सोशल मीडिया पर इस्कॉन को चरमपंथी संगठन बताते हुए इसे प्रतिबंधित करने की मांग कर रहे थे। इसके अलावा, दो अन्य छात्रों ने भारतीय महिलाओं के बारे में अमर्यादित और आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। शिकायत के बाद, विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामले की जांच की और तीनों छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की।
आरोपियों पर एएमयू में प्रवेश पर लगी रोक
एएमयू में बीए (इकोनॉमिक्स) अंतिम वर्ष के छात्र रिफत रहमान को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। उसने अपने विवादित पोस्ट के लिए माफी मांगी, जिसके बाद उसे चेतावनी दी गई। हालांकि, विश्वविद्यालय प्रशासन ने निर्णय लिया है कि बीए पूरा करने के बाद उसे एएमयू में किसी भी अन्य पाठ्यक्रम के लिए दाखिला नहीं दिया जाएगा। बांग्लादेशी छात्र समीउल इस्लाम, जो एसएस नॉर्थ हॉस्टल में रहता था और एमए की पढ़ाई कर रहा था, ने विवादित टिप्पणियां की थीं । एमए पूरा करने के बाद वह बांग्लादेश लौट गया। विश्वविद्यालय ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भविष्य में उसे एएमयू में प्रवेश नहीं मिलेगा। तीसरे छात्र महमूद हसन ने एएमयू में दाखिला लिया था लेकिन पढ़ाई के लिए कभी नहीं आया। नवंबर में उसका दाखिला रद्द कर दिया गया था । विश्वविद्यालय ने उसके भी भविष्य में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है ।
आपत्तिजनक गतिविधि बर्दाश्त नहीं होगी
प्रॉक्टर डॉक्टर प्रोफेसर एम. वसीम अली ने बताया कि विश्वविद्यालय किसी भी प्रकार की अमर्यादित या आपत्तिजनक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगा। जो भी इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त होगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एएमयू प्रशासन ने इस कार्रवाई की जानकारी बांग्लादेश के दूतावास को भी दे दी है । एएमयू प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
Also Read
27 Dec 2024 07:29 PM
कासगंज जनपद में शुक्रवार को एक निजी कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पहुंचे। वहीं प्रदेश अध्यक्ष को तीर्थ नगरी सोरों जी में... और पढ़ें