गोंडा जिले में देहात कोतवाली और धानेपुर थाना क्षेत्र में लगातार चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक शातिर बदमाश के खिलाफ देहात कोतवाली...
Gonda News : पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश के पैर में लगी गोली, आरोपी के कब्जे से लूट और चोरी के जेवरात बरामद
Dec 28, 2024 01:19
Dec 28, 2024 01:19
गिरफ्तार किए गए बदमाश के दाहिने पैर में मुठभेड़ के दौरान गोली लगी है। आरोपी पुजारी के कब्जे से लूट और चोरी के सोने और चांदी के जेवरात, 12000 नगद और चोरी और लूट की घटनाओं में प्रयोग की जाने वाली एक मोटरसाइकिल गाड़ी बरामद हुई है।
ये भी पढ़ें : Lucknow News : कुकरैल में बन रही देश की पहली नाइट सफारी पर मंडराया संकट, NGT ने लगाई पेड़ों की कटाई पर रोक
लूट की घटनाओं को दिया अंजाम
मुठभेड़ के दौरान आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी है जिससे वह घायल हुआ है। इलाज के लिए गोंडा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इलाज चल रहा है। आरोपी द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर के देहात कोतवाली क्षेत्र और धानेपुर थाना क्षेत्र में चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। जिसको लेकर के देहात कोतवाली और धानेपुर थाने में पीड़ितों द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था। सभी घटनाओं का संज्ञान लेते हुए एसपी बिना जायसवाल ने एसओजी, सर्विलांस समेत कुल चार पुलिस टीमों का गठन किया था। जहां चारों पुलिस टीमों ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की है।
ये भी पढ़ें : Lucknow Weather News : तेज गरज-चमक के साथ होगी बारिश, ओले गिरने की संभावना, छाए रहेंगे बादल…
जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी
दरअसल, बीते दिनों खोरहंसा पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत खोरहंसा के रहने वाले एक व्यक्ति के घर में घुसकर हंसी के दम पर चोरी और लूट की घटना को अंजाम दिया था। धानेपुर थाना क्षेत्र में भी एक प्रतिष्ठित यूट्यूब के घर में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जांच के दौरान चार अन्य आरोपियों के भी नाम निकलकर सामने आए हैं जो लूट और चोरी की घटना में शातिर बदमाश पुजारी का साथ दे रहे थे। फरार चार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस टीम गठित की गई है। गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि शातिर बदमाश पुजारी लगातार लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। चार अन्य लोगों का भी नाम सामने आया है जो इसकी मदद कर रहे थे। उनकी भी गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाएगी पुलिस टीम लगाई गई है।
Also Read
28 Dec 2024 11:50 AM
गोंडा जिले के रुपईडी विकास खंड में एडीओ पंचायत महेंद्र प्रताप सिंह को बीडीओ अभय कुमार सिंह से फोन पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह घटना 24 दिसंबर को सुशासन सप्ताह के समापन कार्यक्रम... और पढ़ें