Kasganj News : महिला से ऑटो चालक ने की लूट, पुलिस कार्रवाई में देरी पर उठे सवाल

महिला से ऑटो चालक ने की लूट, पुलिस कार्रवाई में देरी पर उठे सवाल
UPT | महिला से ऑटो चालक ने की लूट

Nov 08, 2024 22:20

कासगंज जिले के कोतवाली सदर क्षेत्र के सहावर गेट फाटक के पास एक महिला से ऑटो चालक ने लूट की घटना को अंजाम दिया। महिला के पर्स में सोने की चेन और 1500 रुपये की नकदी थी...

Nov 08, 2024 22:20

Kasganj News : कासगंज जिले के कोतवाली सदर क्षेत्र के सहावर गेट फाटक के पास एक महिला से ऑटो चालक ने लूट की घटना को अंजाम दिया। महिला के पर्स में सोने की चेन और 1500 रुपये की नकदी थी, जिसे लूटकर ऑटो चालक फरार हो गया। घटना के बाद महिला ने थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कई घंटों तक कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे महिला और उसके परिवार को न्याय के लिए परेशान होना पड़ा।

पुलिस कार्रवाई में देरी
पीड़िता सुनीता देवी कासगंज जिले के थाना ढोलना क्षेत्र के इखोना गांव की निवासी हैं। वह अपनी यात्रा के दौरान ऑटो से अपने घर लौट रही थीं। सहावर गेट फाटक पर उतरने के बाद जब उन्होंने ऑटो चालक को पैसे देने के लिए पर्स निकाला, तो चालक ने पर्स छीनकर फरार हो गया। महिला और उनके परिवार ने ऑटो का पीछा किया, लेकिन वह थाना अमापुर क्षेत्र के करसाना गांव में खड़ा मिला, जबकि चालक फरार था।



ऑटो चालक ने महिला से लूटी रकम और फरार
महिला ने अमापुर पुलिस को सूचित किया, लेकिन उन्होंने घटना को कोतवाली कासगंज का बताया और महिला को कासगंज थाने भेज दिया। कासगंज थाने पहुंचने पर पुलिस ने तहरीर ली, लेकिन उसे सहावर गेट चौकी भेज दिया। चौकी पहुंचने पर महिला को चौकी इंचार्ज नहीं मिले, और सात घंटे बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

पुलिस पर लगा गंभीर आरोप
महिला का आरोप है कि घटना के सात घंटे बाद भी किसी जिम्मेदार अधिकारी ने उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया। अब वह न्याय की उम्मीद में थाने और चौकी के चक्कर लगा रही हैं। पुलिस की कार्रवाई में देरी ने सवाल उठाए हैं कि क्या पुलिस शिकायतों को गंभीरता से ले रही है या यह सिर्फ लापरवाही का मामला है।

Also Read