Aligarh News : AMU में बांग्लादेशी छात्रों पर देश व  महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी का आरोप, निलंबन और देश से बाहर करने की उठी मांग 

AMU में बांग्लादेशी छात्रों पर देश व  महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी का आरोप, निलंबन और देश से बाहर करने की उठी मांग 
UPT | अभद्र टिप्पणी करने वाले बांग्लादेश के तीन छात्रों को निलंबित करने की मांग

Dec 11, 2024 18:55

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में बांग्लादेश के तीन छात्रों द्वारा सोशल मीडिया पर भारतीय महिलाओं के खिलाफ कथित रूप से अभद्र और अश्लील टिप्पणी करने का मामला सामने आया है

Dec 11, 2024 18:55

Short Highlights
  • बांग्लादेशी छात्रों पर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी का आरोप 
  • मोहम्मद यूनुस की सरकार के समर्थक हैं ये बांग्लादेशी छात्र 
  • प्रॉक्टर कार्यालय ने शिकायत को संज्ञान में लिया 
  • बांग्लादेशी छात्रों पर कड़ी निगरानी रखी जाए 
Aligarh News : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में बांग्लादेश के तीन छात्रों द्वारा सोशल मीडिया पर भारतीय महिलाओं के खिलाफ कथित रूप से अभद्र और अश्लील टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। इन छात्रों पर मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार के समर्थन में पोस्ट करने और भारत विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने के भी आरोप लगे हैं । AMU के भारतीय छात्रों ने इन बांग्लादेशी छात्रों के निलंबन और उन्हें वापस बांग्लादेश भेजने की मांग की है । AMU प्रशासन इस मामले की जांच में जुट गया है।

बांग्लादेशी छात्रों पर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी का आरोप 
आक्रोशित छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन करते हुए मोहम्मद यूनुस का पोस्टर जलाया और तिरंगा लहराकर भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए । प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे छात्र अखिल कौशल, हितेश मेवाड़ा, पुनीत, पियूष, और रोहित ने कहा कि अगर इन छात्रों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे खुद उन्हें विश्वविद्यालय से बाहर निकाल देंगे। छात्र अखिल कौशल ने कहा कि ये बांग्लादेशी छात्र सोशल मीडिया पर भारतीय महिलाओं के बारे में अभद्र और अश्लील टिप्पणियां कर रहे हैं। साथ ही, ये मोहम्मद यूनुस की सरकार का समर्थन करते हैं, जो बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के लिए जिम्मेदार है। 

मोहम्मद यूनुस की सरकार के समर्थक ये बांग्लादेसी छात्र 
बांग्लादेशी छात्र रफत, मोहम्मद रहमान, और समीउल्ल पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर भारतीय महिलाओं के खिलाफ अश्लील टिप्पणियां कीं और उत्तर प्रदेश में गाय से जुड़े मुद्दों पर भी आपत्तिजनक बातें कहीं।  AMU के छात्रों का कहना है कि मोहम्मद यूनुस की सरकार के समर्थक ये छात्र भारत विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं। अखिल कौशल ने कहा कि आवामी लीग की सरकार के समय भारत और बांग्लादेश के बीच अच्छे संबंध थे, लेकिन अब मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार में एंटी-इंडिया गतिविधियां बढ़ गई हैं। 

प्रॉक्टर कार्यालय ने शिकायत को संज्ञान में लिया 
AMU के डिप्टी प्रॉक्टर सैयद अली नवाज जैदी ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है और इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि  कुछ छात्रों ने शिकायत की है कि देश और महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। यह जांच की जाएगी कि ये छात्र AMU के हैं या नहीं । अगर ये दोषी पाए गए, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डिप्टी प्रॉक्टर ने यह भी बताया कि विवादित पोस्ट बंग्ला भाषा में है, जिसकी जांच के लिए विशेषज्ञों की मदद ली जाएगी । 

बांग्लादेशी छात्रों पर कड़ी निगरानी रखी जाए
प्रदर्शनकारी छात्रों ने मांग की है कि  तीनों बांग्लादेशी छात्रों को तुरंत निलंबित किया जाए।  उन्हें बांग्लादेश वापस भेजा जाए। वहीं AMU में पढ़ रहे अन्य विदेशी और बांग्लादेशी छात्रों पर कड़ी निगरानी रखी जाए । अगर इन मांगों पर कार्रवाई नहीं होती है, तो छात्रों ने प्रदर्शन तेज करने और अपने स्तर पर कदम उठाने की चेतावनी दी है। भारतीय छात्रों ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि विश्वविद्यालय परिसर की गरिमा बनी रहे और भारत विरोधी गतिविधियों पर रोक लग सके। 

Also Read

पीड़ित परिवार से मिले राहुल गांधी, प्रशासन पर उठाए सवाल

12 Dec 2024 12:32 PM

हाथरस चार साल बाद फिर सुर्खियों में आया हाथरस रेप केस : पीड़ित परिवार से मिले राहुल गांधी, प्रशासन पर उठाए सवाल

कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हाल ही में हाथरस का दौरा किया और वहां रेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात की... और पढ़ें