भारतीय किसान यूनियन की पंचायत में बिजली विभाग के निजी करण करने का विरोध किया है
Aligarh News : बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ भारतीय किसान यूनिय़न ने किया विरोध-प्रदर्शन
Dec 02, 2024 20:11
Dec 02, 2024 20:11
- बिजली के निजीकरण के खिलाफ होगा प्रदर्शन
- घाटे के कारणों की हो जांच
बिजली के निजीकरण के खिलाफ होगा प्रदर्शन
भारतीय किसान यूनियन के पूर्व जिला महासचिव चौधरी नवाब सिंह ने बताया आगामी विरोध प्रदर्शन 11 दिसम्बर को गगीरी बिजलीघर पर, 13 दिसम्बर को बरला बिजली घर पर, 16 दिसम्बर को दादों में अम्बेडकर पार्क में , 20 दिसंबर को छर्रा बिजली घर पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित समस्या पत्र सम्बंधित उप खंड अधिकारी को दिए जायेंगे। अंत में मुख्यमंत्री को संबोधित समस्या पत्र संयुक्त खंड विकास अधिकारी गंगीरी नरेन्द्र सिंह को दो सूत्रीय दिया गया।
घाटे के कारणों की हो जांच
दो सूत्री मांग पत्र में मांग की गई है कि बिजली विभाग का निजीकरण नहीं होने दिया जायगा। वहीं निजी करण से पहले बिजली विभाग के घाटे के कारणों की जांच कराके दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाये। प्रदर्शन करने वालों में अखिलेश शर्मा, तेजसिंह, बाबूसिंह, रामसिंह, मुरारीलाल सहित अनेक किसान मौजूद थे।
Also Read
3 Dec 2024 07:25 PM
बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ लगातार बढ़ती हिंसा और अत्याचारों के विरोध में सोमवार को अलीगढ़ के गांधी पार्क स्थित बस स्टैंड पर एक व्यापक स्तर का धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। और पढ़ें