चंदौखा शूटिंग रेंज: अलीगढ़ में खेल प्रेमियों के लिए सुनहरा मौका, नियम व शर्तों के साथ शुरू हुआ संचालन

 अलीगढ़ में खेल प्रेमियों के लिए सुनहरा मौका, नियम व शर्तों के साथ शुरू हुआ संचालन
UPT | चंदौखा शूटिंग रेंज का हुआ शुभारम्भ

Nov 25, 2024 20:53

जिलाधिकारी विशाख जी की विशेष पहल पर जवां क्षेत्र के ग्राम चंदौखा स्थित शूटिंग रेंज का संचालन औपचारिक रूप से शुरू हो गया है।

Nov 25, 2024 20:53

Short Highlights
  • 600 रुपये प्रतिदिन का है शुल्क
  • प्रशिक्षण के दौरान चोट या दुर्घटना के लिए खिलाड़ी स्वयं उत्तरदायी 
  • शस्त्र और अन्य जरूरी सामान की व्यवस्था खिलाड़ी की जिम्मेदारी
  • अलीगढ़ के खिलाड़ियों के लिए नई उम्मीद

Aligarh news  : जिलाधिकारी विशाख जी की विशेष पहल पर जवां क्षेत्र के ग्राम चंदौखा स्थित शूटिंग रेंज का संचालन औपचारिक रूप से शुरू हो गया है। यह कदम जिले में शूटिंग खेल को बढ़ावा देने और युवा खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उठाया गया है। शूटिंग रेंज का संचालन निर्धारित नियमों और शर्तों के अनुसार किया जाएगा, जिसमें खिलाड़ियों की सुरक्षा और अनुशासन को प्राथमिकता दी गई है।

600 रुपये प्रतिदिन का है शुल्क

रेंज प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक खुली रहेगी, जिसमें अपराह्न 1:30 बजे से 2 बजे तक का समय लंच के लिए निर्धारित किया गया है। खिलाड़ियों को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए 600 रुपये प्रतिदिन, 5000 रुपये मासिक, और 30,000 रुपये वार्षिक शुल्क देना होगा। प्रतियोगिताओं के लिए रेंज बुकिंग की सुविधा भी दी गई है। किसी व्यक्ति को एक दिन के लिए रेंज आरक्षित करने पर 5,000 रुपये का शुल्क और प्रत्येक प्रतिभागी से 600 रुपये शुल्क लिया जाएगा।

प्रशिक्षण के दौरान चोट या दुर्घटना के लिए खिलाड़ी स्वयं उत्तरदायी 

अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय संजय मिश्रा ने बताया कि शूटिंग रेंज में सुरक्षा और अनुशासन को लेकर सख्त नियम लागू किए गए हैं। खिलाड़ी को प्रशिक्षकों द्वारा निर्धारित खेल किट के साथ ही प्रशिक्षण में भाग लेना अनिवार्य होगा। किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता पाए जाने पर खिलाड़ी का पंजीकरण बिना सूचना के रद्द कर दिया जाएगा। इसके अलावा, प्रशिक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की चोट या दुर्घटना के लिए खिलाड़ी स्वयं उत्तरदायी होगा। खिलाड़ियों को रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर से जारी स्वस्थता प्रमाण पत्र जमा करना होगा।

शस्त्र और अन्य जरूरी सामान की व्यवस्था खिलाड़ी की जिम्मेदारी

खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए शस्त्र, कारतूस, और टारगेट स्वयं लाने होंगे। रेंज पर इन वस्तुओं को संग्रहित करने के लिए स्थान उपलब्ध नहीं है। प्रशिक्षण के दौरान हर खिलाड़ी अधिकतम 300 क्लेबर्ड या 10 टारगेट ट्रेन्च में रख सकता है। राइफल और पिस्टल अभ्यास के लिए प्रति टारगेट 20 शॉट चलाने की अनुमति है। प्रशिक्षकों द्वारा समय और गतिविधियों का निर्धारण किया जाएगा। रेंज सप्ताह के प्रत्येक सोमवार और सार्वजनिक अवकाश के दिन बंद रहेगी। हालांकि, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को विशेष अनुमति के तहत अवकाश के दिनों में भी रेंज खोलने की सुविधा दी जा सकती है। 

अलीगढ़ के खिलाड़ियों के लिए नई उम्मीद

किसी भी प्रकार के नशे या प्रतिबंधित औषधियों का सेवन करते हुए पाए जाने पर खिलाड़ी की सदस्यता तत्काल समाप्त कर दी जाएगी। इसके अलावा, एक साल तक प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने पर सदस्यता स्वतः समाप्त मानी जाएगी। जिला क्रीड़ा अधिकारी राममिलन ने बताया कि यह शूटिंग रेंज जिले में शूटिंग खेल को नई दिशा देने में सहायक होगी। नियमों और शर्तों के साथ यह रेंज खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित और अनुशासित वातावरण प्रदान करेगी। चंदौखा शूटिंग रेंज का संचालन न केवल अलीगढ़ जिले में खेल संस्कृति को प्रोत्साहन देगा, बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को तैयार करने में सहायक होगा।

Also Read