अलीगढ़ में थाना क्वार्सी इलाके में धनंजय कोचिंग सेंटर के संचालक पर एक छात्रा के साथ दुष्कर्म का गंभीर आरोप सामने आया है।
कोचिंग सेंटर संचालक पर छात्रा से दुष्कर्म का आरोप : पुलिस ने दर्ज किया केस, हिरासत में आरोपी
Nov 22, 2024 12:50
Nov 22, 2024 12:50
- 8 महीने तक करता रहा गलत काम
- पुलिस ने दरवाजा काटकर आरोपी को निकाला बाहर
- मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई जारी
8 महीने तक करता रहा गलत काम
पीड़ित परिवार द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया है कि आरोपी शिक्षक पिछले 8 महीनों से इस घिनौनी हरकत को अंजाम दे रहा था। घटना के खुलासे के बाद इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। आक्रोशित छात्रों और अभिभावकों के विरोध के चलते आरोपी ने खुद को कोचिंग सेंटर के ऑफिस में बंद कर लिया था। पुलिस की तरह भीड़ से बच बचा कर आरोपी को थाने लेकर पहुंची।
पुलिस ने दरवाजा काटकर निकाला बाहर
मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यालय का दरवाजा काटकर आरोपी को बाहर निकाला। इसके बाद उसे हिरासत में लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई।
मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई जारी
क्षेत्राधिकारी तृतीय अशोक कुमार ने बताया कि धनंजय के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी शिक्षक धनंजय पर पहले भी छेड़खानी के आरोप लग चुके हैं। इस घटना ने कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले अन्य छात्रों और उनके परिवारों के बीच भी चिंता बढ़ा दी है। पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए गहन जांच कर रही है।
Also Read
22 Nov 2024 07:06 PM
खैर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी की अध्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। और पढ़ें