अलीगढ़ कमिश्नर और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित रोल प्रेक्षक चैत्रा वी. ने रविवार को अलीगढ़ जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया
कमिश्नर ने किया विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण : बीएलओ के प्रशिक्षण पर जताया असंतोष
Nov 24, 2024 17:22
Nov 24, 2024 17:22
- बीएलओ से मतदाता सूची में सुधार पर सवाल किये
- बीएलओ के प्रदर्शन पर सवाल
बीएलओ से मतदाता सूची में सुधार पर सवाल किये
कमिश्नर ने 74-छर्रा, 75-कोल और 76-शहर विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों का भ्रमण किया। इसमें टीकाराम कन्या महाविद्यालय, मॉडल प्राथमिक विद्यालय धनीपुर, महेश्वर गर्ल्स इंटर कॉलेज और धर्म समाज महाविद्यालय जैसे प्रमुख बूथ शामिल थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत चल रही गतिविधियों का जायजा लिया और बीएलओ से मतदाता सूची में सुधार, जेंडर रेशियो, ईपिक रेशियो, हाउस-टू-हाउस सर्वे, और अन्य फॉर्म से संबंधित सवाल किए।
बीएलओ के प्रदर्शन पर सवाल
निरीक्षण के दौरान बीएलओ के कार्य प्रदर्शन को लेकर कमिश्नर ने नाराजगी जताई। टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज में तैनात बीएलओ माधुरी सोलंकी को हटाने के निर्देश दिए गए, जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालय धनीपुर के दो बीएलओ का नाम उसी मतदान केंद्र में होने के कारण उन्हें रिप्लेस करने के आदेश दिए गए । कमिश्नर ने एसडीएम को निर्देश दिए कि सभी बीएलओ को अच्छे से प्रशिक्षित किया जाए ताकि मतदाता सूची का सही और समय पर संशोधन सुनिश्चित हो सके।
सभी पात्र व्यक्तियों के नाम दर्ज कराने का आह्वान
कमिश्नर चैत्रा वी. ने अपील की कि 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में शामिल किए जाएं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति का नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज होना चाहिए और इसके लिए बीएलओ को जिम्मेदारी से कार्य करना होगा। निरीक्षण के बाद कमिश्नर ने बीएलओ के प्रशिक्षण की गुणवत्ता में सुधार और मतदाता सूची के अद्यतन में अधिक सावधानी बरतने के निर्देश दिए।