ऑथर A K Sharma

Etah News : पुलिस ने तीन वाहन चोर को किया गिरफ्तार, चोरी की हुई 11 बाइक बरामद

पुलिस ने तीन वाहन चोर को किया गिरफ्तार, चोरी की हुई 11 बाइक बरामद
UPT | पुलिस गिरफ्त में अभियुक्त

Sep 30, 2024 18:26

जनपद एटा में पुलिस तथा एंटी व्हीकल थैफ्ट टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने  अंतर्जनपदीय ऑटो लिफ्टर गैंग का पर्दाफाश किया है। जिसमे...

Sep 30, 2024 18:26

Etah News : जनपद एटा में पुलिस तथा एंटी व्हीकल थैफ्ट टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने  अंतर्जनपदीय ऑटो लिफ्टर गैंग का पर्दाफाश किया है। जिसमे गैंग का सरगना सहित 03 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार किए है। उनके कब्जे से चोरी की हुई 11 मोटरसाइकिल सहित इंजन नंबर/चेसिस नम्बर गोदने के उपकरण भी बरामद किए है।



जनपद एटा के थाना जलेसर पुलिस तथा जनपदीय एंटी व्हीकल थैफ्ट टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर रामलाल तिराहा जलेसर से मोटर साइकिल सवार 03 शातिर अन्तर्जनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशांदेही पर आगरा रोड स्थित सियादेवी इंटर कालेज के पास झाड़ियों से चोरी की 10 अन्य मोटर साइकिलें बरामद की गयीं हैं। जिसमे वाहन चोरों के खिलाफ धारा-317(2), 317(5), 318(2), 318(4) बीएनएस में एफआईआर दर्ज की गई है। 

बाइक चोरी कर दूसरे जिलों व जगहों पर बेचते थे
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए शातिर वाहन चोरों का एक संगठित गिरोह है, जिसका सरगना अखिलेश है जो पूर्व में भी वाहन चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। सभी चोर वाहन चोरी, लूट आदि घटनाओं को अंजाम देते हैं। और अपने शौक पूरे करने के लिये आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं। चोर की नजर से बचने के लिये दिल्ली, नोएडा, बुलन्दशहर, खुर्जा, आगरा, एटा तथा आसपास के जनपदों से बाइक चोरी कर दूसरे जिलों व जगहों पर बेचते थे।

Also Read

पिता ने की पुत्र की हत्या, परिवार में मचा कोहराम, छत पर सोने को लेकर हुआ था विवाद

1 Oct 2024 07:24 PM

कासगंज कासगंज में दिल दहला देने वाली घटना : पिता ने की पुत्र की हत्या, परिवार में मचा कोहराम, छत पर सोने को लेकर हुआ था विवाद

मृतक की पत्नी की शिकायत के आधार पर, पुलिस ने रामबाबू और उनके छोटे बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि आरोपियों की तलाश जारी है... और पढ़ें