ऑथर A K Sharma

Etah News : पुलिस ने शातिर लुटेरे को किया गिरप्तार, मौज मस्ती और महंगे शौक पूरे करने के लिए बना लुटेरा

पुलिस ने शातिर लुटेरे को किया गिरप्तार, मौज मस्ती और महंगे शौक पूरे करने के लिए बना लुटेरा
UPT | पुलिस गिरफ्त में अभियुक्त

Aug 05, 2024 21:36

जनपद एटा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने विगत दिनों दिनदहाड़े हुई लूट का सनसनी खेज खुलासा किया है। जहां पुलिस ने एक शातिर लुटेरे को गिरप्तार कर लिया है। और...

Aug 05, 2024 21:36

Etah News : जनपद एटा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने विगत दिनों दिनदहाड़े हुई लूट का सनसनी खेज खुलासा किया है। जहां पुलिस ने एक शातिर लुटेरे को गिरप्तार कर लिया है। और उसके कब्जे से लूटे हुए 28000 रुपए नगद, अवैध असलहा कारतूस व एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। फिलहाल पकड़े गए शातिर लुटेरे को पुलिस ने जेल भेज दिया है और इस गैंग से जुड़े अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी है।

अज्ञात बदमाशों ने लूट ली थी सोने की चैन
 हम आपको बता दें, ये पूरा मामला जनपद एटा के कोतवाली देहात क्षेत्र के गंजडुंडवारा रोड का है जहां 14 जुलाई को सुरेशचंद्र और उसकी बेटी के साथ गेट जाते समय काली पल्सर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने सोने की चैन लूट ली थी। जिसकी रिपोर्ट पीड़ित की तहरीर पर बीएनएस की धारा- 304 में दर्ज की थी और अन्य लुटेरों की तलाश पुलिस कर रही थी। इसी क्रम में पुलिस ने घटना में प्रकाश में आए लुटेरे वाशू निवासी लालपुर थाना कोतवाली नगर एटा को 28000 रुपए, एक अवैध तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस (315 बोर) तथा एक चोरी की मोटरसाइकिल सहित अम्बारी अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी के आधार पर धारा- 317(2), 317(5) बीएनएस की वृद्धि की गई है।

साथी रितेश के साथ छिनैती की घटनाओं को देता है अंजाम
पुलिस के अनुसार पकड़ा गए लुटेरा शातिर किस्म का अपराधी है। जो अपनी मौज मस्ती व शौक पूरे करने के लिये अपने साथी रितेश के साथ चोरी, छिनैती की घटनाओं को अंजाम देता है। 

Also Read

 चौराहे से 50 मीटर की परिधि में ई-रिक्शा खड़ा करना प्रतिबंधित, ई - रिक्शा चालकों के लिए 12 रूट निर्धारित

21 Sep 2024 07:57 PM

अलीगढ़ जाम से बचाने की नगर निगम की कवायद : चौराहे से 50 मीटर की परिधि में ई-रिक्शा खड़ा करना प्रतिबंधित, ई - रिक्शा चालकों के लिए 12 रूट निर्धारित

शहर में अव्यस्थित ई रिक्शों के चौराहे पर खड़े होने के कारण आम नागरिकों को जाम जैसी परेशानी जूझना पड़ता है। इससे निज़ात दिलाने के लिये नगर निगम कवायद कर रहा है। और पढ़ें