एटा महोत्सव में हंगामा : हरियाणवी सिंगर पर फैन ने फेंकी फ्रूटी, भड़की भीड़ ने तोड़ी बैरिकेडिंग

हरियाणवी सिंगर पर फैन ने फेंकी फ्रूटी, भड़की भीड़ ने तोड़ी बैरिकेडिंग
UPT | हरियाणी सिंगर शिवा चौधरी

Jan 20, 2025 14:38

कार्यक्रम के दौरान, जब शिवा चौधरी परफॉर्म कर रही थीं, तभी एक फैन ने उनके ऊपर फ्रूटी का पैकेट फेंक दिया। यह पैकेट स्टेज पर गिरा, जिससे उसका पैकेट फट गया और सिंगर पर छीटें पड़ गए...

Jan 20, 2025 14:38

Etah News : एटा महोत्सव के दौरान रविवार रात एक अप्रत्याशित घटना घटी, जब हरियाणवी सिंगर शिवा चौधरी के साथ एक फैन ने बदसलूकी की। कार्यक्रम के दौरान, जब शिवा चौधरी परफॉर्म कर रही थीं, तभी एक फैन ने उनके ऊपर फ्रूटी का पैकेट फेंक दिया। यह पैकेट स्टेज पर गिरा, जिससे उसका पैकेट फट गया और सिंगर पर छीटें पड़ गए। इस पर शिवा चौधरी नाराज हो गईं और दर्शकों को जमकर फटकार लगाई, साथ ही कहा, "वेरी बैड"। उनके गुस्से को देखकर दर्शकों ने हूटिंग शुरू कर दी, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया।
नाराज होकर सिंगर ने छोड़ा स्टेज
शिवा चौधरी की नाराजगी के बाद वे स्टेज छोड़कर चली गईं, जिससे दर्शकों में आक्रोश बढ़ गया। लोग गुस्से में आकर बैरिकेडिंग तोड़ने लगे और 100 से ज्यादा कुर्सियां भी तोड़ दीं। इसके बाद अफरा-तफरी मच गई और माहौल पूरी तरह से नियंत्रण से बाहर हो गया। इस हिंसक स्थिति को संभालने के लिए महोत्सव में मौजूद पुलिसकर्मी भी नाकाम रहे और स्थिति को काबू करने के लिए उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई।

पुलिस ने भीड़ को कराया शांत
हंगामे की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर किसी तरह से भीड़ को शांत किया। पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए कड़ी मेहनत की और स्थिति को सामान्य किया। इसके बाद, सिंगर शिवा चौधरी ने फिर से स्टेज पर आकर अपना प्रदर्शन जारी रखा और कार्यक्रम को समाप्त किया। पुलिस अधिकारियों ने दर्शकों को शांत किया और माहौल सामान्य होने के बाद कार्यक्रम को पूरा किया गया।



10 जनवरी से शुरू हुआ कार्यक्रम
महोत्सव की शुरुआत 10 जनवरी को हुई थी और यह 10 फरवरी तक जारी रहेगा। इस दिन, हरियाणवी सिंगर अजय हुड्डा का कार्यक्रम था, जिसमें लगभग 1500 लोग शामिल हुए थे। हालांकि, शिवा चौधरी इस कार्यक्रम में 1 घंटे की देरी से पहुंची और 30 मिनट तक परफॉर्म किया। रात 10 बजे जब वे स्टेज पर आईं, तो उन्होंने अपना गाना शुरू किया और तभी यह घटना घटित हुई। फैन की इस हरकत ने सिंगर को गुस्से में डाल दिया।

क्या बोली सिंगर?
सिंगर शिवा चौधरी ने इस घटना को लेकर कहा, "यह बिल्कुल गलत था। क्या आप अपने घर आए मेहमानों के साथ इस तरह का व्यवहार करते हैं?" इस बयान के बाद दर्शक और ज्यादा आक्रोशित हो गए और हूटिंग करने लगे। सिंगर ने इससे नाराज होकर स्टेज छोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की पहचान करने का काम शुरू कर दिया और सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

ये भी पढ़ें- बस्ती में इस्लामिक जलसा : सामाजिक एकता और भाईचारे को मजबूत करने का प्रयास, दिया सौहार्द का संदेश

Also Read

 पैमाइश की तारीख टलने पर ग्रामीणों में रोष, 23 जनवरी तक सीमा विवाद का हल न हुआ तो करेंगे प्रदर्शन

20 Jan 2025 05:28 PM

अलीगढ़ यूपी - हरियाणा सीमा विवाद : पैमाइश की तारीख टलने पर ग्रामीणों में रोष, 23 जनवरी तक सीमा विवाद का हल न हुआ तो करेंगे प्रदर्शन

यूपी और हरियाणा के बीच लंबे समय से चल रहे सीमा विवाद में सोमवार को हल की उम्मीद थी, लेकिन पैमाइश की तारीख टालने के बाद विवाद और गहरा गया है । और पढ़ें