एटा मेडिकल कॉलेज में नई व्यवस्था : अब पास के बिना वार्ड में नहीं मिलेगा प्रवेश, एक मरीज-एक तीमारदार की नीति 

अब पास के बिना वार्ड में नहीं मिलेगा प्रवेश, एक मरीज-एक तीमारदार की नीति 
UPT | वीरांगना अवंतीबाई लोधी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय

Sep 05, 2024 15:40

मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने एक नई पास व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है, जिसके तहत मरीजों और तीमारदारों को विशेष पास जारी किए जाएंगे ताकि अन्य अनधिकृत लोग अस्पताल परिसर में प्रवेश न कर सकें...

Sep 05, 2024 15:40

Short Highlights
  • एटा के मेडिकल कॉलेज में बढ़ रही मरीजों और तीमारदारों की संख्या
  • कॉलेज प्रशासन ने लागू किया पास सिस्टम
  • एक तीमारदार को मरीज के पास जाने की अनुमति
Etah News : एटा के मेडिकल कॉलेज में हाल ही में बाहरी लोगों की अनधिकृत आवाजाही की समस्या बढ़ गई है, जिससे मरीजों और उनके तीमारदारों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने एक नई पास व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है, जिसके तहत मरीजों और तीमारदारों को विशेष पास जारी किए जाएंगे ताकि अन्य अनधिकृत लोग अस्पताल परिसर में प्रवेश न कर सकें।

मेडिकल कॉलेज में बढ़ रही भीड़ की समस्या
मेडिकल कॉलेज में नई सुविधाओं और सेवाओं के आरंभ के साथ-साथ चिकित्सकों की संख्या भी बढ़ी है, जिससे मरीजों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। इस बढ़ती भीड़ के कारण वार्डों में अवांछनीय तत्व भी आने लगे हैं, जो मरीजों को अनावश्यक सलाह देते हैं और यहां तक कि चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम भी देते हैं। इसके अलावा, कई मरीजों के साथ एक से अधिक तीमारदार होने के कारण भीड़भाड़ की स्थिति पैदा हो रही है। इन समस्याओं को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने यह पास व्यवस्था शुरू करने का निर्णय लिया है।



भीड़ पर नियंत्रण के लिए पास व्यवस्था लागू
मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य रजनी पटेल ने बताया कि अस्पताल में भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने के लिए पास व्यवस्था लागू की जा रही है। इसके तहत प्रत्येक मरीज को एक पास दिया जाएगा और एक तीमारदार को भी एक पास मिलेगा। इस नियम के तहत एक मरीज के साथ केवल एक तीमारदार ही अस्पताल के भीतर रह सकेगा। बिना पास वाले लोग वार्डों में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें- दबंगों के डर से 40 दलित बच्चों ने छोड़ा स्कूल : घर पर ही पढ़ने को मजबूर, सीएम योगी से लगाई न्याय की गुहार

Also Read

स्कार्पियों से कीचड़ की छींटें पड़ने पर हुआ बवाल, विवाद में चले लाठी-डंडे, दो लोग घायल  

12 Sep 2024 10:04 PM

अलीगढ़ Aligarh News : स्कार्पियों से कीचड़ की छींटें पड़ने पर हुआ बवाल, विवाद में चले लाठी-डंडे, दो लोग घायल  

अलीगढ़ में बारिश के दौरान स्कार्पियों गाड़ी से बाइक सवार पर कीचड़ की छींटें कपड़ों पर पड़ने से बवाल हो गया। इसके बाद स्कार्पियों सवार लोग और बाइक सवार के बीच मारपीट हो गई। और पढ़ें