रामोत्सव-2024 : किन्नरों ने धूमधाम से निकाली शोभायात्रा, टीकाराम मंदिर में महाआरती के साथ चढ़ाया घंटा

किन्नरों ने धूमधाम से निकाली शोभायात्रा, टीकाराम मंदिर में महाआरती के साथ चढ़ाया घंटा
Uttar Pradesh Times | शोभायात्रा में किन्नरों ने अपनी खुशियां व्यक्त की।

Jan 22, 2024 23:04

किन्नर एकता समिति के लोग टीकाराम मंदिर पहुंचे। जहां महाआरती का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम भी शामिल हुए।

Jan 22, 2024 23:04

Aligarh News : अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होने के बाद सोमवार को अलीगढ़ के किन्नर समाज ने शोभायात्रा का आयोजन किया। यह यात्रा मसूदाबाद स्थित एवेन्यू होटल से लेकर सेंटर प्वांइट चौराहे तक किया गया। इस दौरान सेंटर प्वाइंट स्थित टीकाराम मंदिर में भव्य आरती का आयोजन किया गया।

अन्य जिलों के किन्नर भी हुए शामिल
इसमें अन्य जिलों के किन्नर भी शामिल हुए। इस दौरान किन्नरों ने अपनी खुशियां व्यक्त की। किन्नर साल में एक बार घंटा मंदिर में चढ़ाते हैं, लेकिन राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के बाद खुशी के चलते टीकाराम मंदिर में धूमधाम से घंटा चढ़ाया। शोभायात्रा में ऊंट और घोड़े भी शाामिल रहे। 

कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद सतीश गौतम
किन्नर एकता समिति के लोग टीकाराम मंदिर पहुंचे। जहां महाआरती का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम भी शामिल हुए। शिवम किन्नर बतातीं हैं कि सबसे ज्यादा खुशी किन्नर समाज में है। राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में किन्नर महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरी को आमंत्रित किया गया। प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान कौशल्या नंद गिरी वहां मौजूद थीं। उन्होंने बताया कि किन्नरों की तरफ से राम मंदिर के लिए हीरे, पन्ने, जेवरात का दान दिया गया। उन्होंने कहा कि हमारे लिए प्रशंसा की बात है कि जो सिलसिला राम जी से शुरू हुआ था, वह आज भी कायम है। 

नए साल के बाद दीपावली मना रहा है किन्नर समाज  
 कार्यक्रम को लेकर वैशाली किन्नर ने बताया कि अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम बहुत ही भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस उपलक्ष्य में किन्नर समाज ने शोभायात्रा का आयोजन किया। किन्नरों में काफी उल्लास का माहौल है, क्योंकि 500 साल बाद रामलाल विराजमान हुए हैं। उन्होंने बताया कि हर साल हम घंटा चढ़ाते हैं लेकिन इस बार इतनी खुशी हुई कि रामलाल की प्राण-प्रतिष्ठा पर टीकाराम मंदिर में घंटा चढ़ाया है। वैशाली किन्नर ने बताया कि इस साल की पहली दिवाली आज है। ऐसा मौका पहले कभी नहीं आया कि नये साल के बाद दिवाली मना रहे हैं। मंदिर में घंटा वरिष्ठ किन्नरों  द्वारा चढ़ाया जाता है, जो परंपरा के अनुसार होती है। 
 

Also Read

ट्रक से भिड़ी कार, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

8 Jan 2025 10:00 PM

हाथरस हाथरस में बड़ा सड़क हादसा : ट्रक से भिड़ी कार, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

एटा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर सिकंदरा राव कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। और पढ़ें