एटा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर सिकंदरा राव कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।
हाथरस में बड़ा सड़क हादसा : ट्रक से भिड़ी कार, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
Jan 08, 2025 22:45
Jan 08, 2025 22:45
कार सवार थे मैनपुरी के निवासी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्विफ्ट कार में मैनपुरी के कुरावली निवासी एक परिवार यात्रा कर रहा था। मृतकों में बृजेश कुमार (पुत्र श्याम पाल), ड्राइवर मुकेश (पुत्र जानकी प्रसाद), और श्याम पाल सिंह (पुत्र श्रीकृष्ण) शामिल हैं। हादसे में घायल पूनम देवी (पत्नी बृजेश कुमार) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे शवों को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित किया और घायल महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिन वह बच नहीं सकी।
पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव, जांच जारी
पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे में आवारा पशुओं के कारण हो रही सड़क दुर्घटनाओं का मुद्दा फिर से सामने आया है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।
Also Read
9 Jan 2025 11:25 AM
अलीगढ़ में बाबरी मंडी इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक खुशहाल परिवार की खुशियां मातम में बदल दीं । और पढ़ें