दिल्ली में किसानों के आंदोलन में शामिल होने जा रहे अलीगढ़ के किसानों को यमुना एक्सप्रेस वे पर रोक दिया गया। भारतीय किसान यूनियन ने ट्रैक्टर सहित यमुना एक्सप्रेस वे पर ही धरना शुरु कर दिया है।
Aligarh News : दिल्ली जाने से रोका तो किसानों ने यमुना एक्सप्रेस वे पर ही शुरू कर दिया धरना
Feb 13, 2024 19:46
Feb 13, 2024 19:46
अलीगढ के किसान दिल्ली के लिए हुये थे रवाना
फसल की MSP गारंटी की मांग
यमुना एक्सप्रेसवे कट पर किसान सैकड़ो ट्रैक्टर के साथ पहुंचे
अलीगढ़ के किसान दिल्ली के लिए हुए थे रवाना
हालांकि अलीगढ़ प्रशासन यमुना एक्सप्रेस वे पर सुबह से ही अलर्ट मोड पर दिखाई दिया। टप्पल पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस वे पर बेरीकेडिंग लगाकर किसानों के हुजूम को दिल्ली जाने से रोक दिया । वहीं, किसानों के सैकड़ो ट्रैक्टर को यमुना एक्सप्रेस वे पर चढ़ने से रोक दिया गया । ट्रैक्टरों को रोकने से किसान नेता नाराज हो गये। वही भारतीय किसान यूनियन के अनिल तालान ने एक्सप्रेस वे कट पर ही धरना शुरू कर दिया। वे रोड पर ही किसानों के साथ दरी बिछा कर बैठ गये।
फसल की MSP गारंटी की मांग
किसान नेता अनिल तालान ने कहा कि हम महात्मा टिकैट के अनुयाई है और अहिंसा और सत्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं. अनिल तालान ने बताया कि सरकार ने किसानों की फसल MSP पर खरीदने की बात कही थी, लेकिन देश मे 23 जिंसों पर MSP पर है और लेकिन केवल 6 प्रतिशत ही खरीदा जा सका है , 94 प्रतिशत पर बड़ी लूट होती है । सरकार से मांग की है कि फसल की MSP गारंटी दीजिये, ताकि MSP से कम कीमत पर फसल न बिके ।
यमुना एक्सप्रेसवे कट पर किसान सैकड़ों ट्रैक्टर के साथ पहुंचे
उन्होंने कहा कि स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू नहीं किया गया, बस उन्हें इसलिए भारत रत्न दिया गया क्योंकि उन्होंने किसानों के लिए अच्छा काम किया था। किसान नेता अनिल तालाब ने कहा कि हम गांधीवादी तरीके से लड़ाई लड़ रहे हैं प्रशासन ने आगे बढ़ने से रोक रखा है वहीं अगर आगे नहीं बढ़ने दिया गया तो यमुना एक्सप्रेसवे पर ही मांगों को लेकर धरना देंगे। इस दौरान यमुना एक्सप्रेसवे कट पर किसान सैकड़ो ट्रैक्टर के साथ पहुंचे।
Also Read
4 Dec 2024 09:09 PM
AMU के दो छात्र आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) शोध के लिए स्पेन जा रहे है। दो नों छा6 मैड्रिड में तीन महीने के रिसर्च करेंगे। और पढ़ें