अलीगढ़ में राह चलती बच्ची पर खौफनाक आवारा कुत्तों ने हमला कर घायल कर दिया। कुत्ते के हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आवारा कुत्तों ने बच्ची को नोंच कर जख्मी...
अलीगढ़ से डराने वाली खबर : पांच साल की बच्ची पर आवारा कुत्तों का हमला, वीडियो वायरल...
Apr 16, 2024 18:41
Apr 16, 2024 18:41
- टॉफी लेने दुकान पर जाते समय कुत्तों के झुंड ने बोला हमला।
- नगर आयुक्त ने घटना स्थल पर भेजे अधिकारी।
टॉफी लेने दुकान पर जा रही थी बच्चीAligarh: पांच साल की बच्ची पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। वहां से गुजर रहे लोगों ने बमुश्किल बच्ची को बचाया। प्रशासन को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए।#Aligarh #UttarPradeshTimes #UttarPradesh #DogTerror #AligarhNagarNigam @aligarh_nna @Dm_Aligarh @UPGovt pic.twitter.com/X9CIdixCED
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) April 16, 2024
पांच साल की बच्ची घर से दुकान पर टॉफी लेने निकली थी। इस दौरान 7 से 8 कुत्तों के झुंड ने मासूम बच्ची को दौड़ा लिया। बच्ची के गिरने पर कुत्ते उसे नोंचने लगे। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर राहगीर मौके पर पहुंचे। उन्होंने बमुश्किल बच्ची को बचाते हुए कुत्तों को दूर भगाया। घायल बच्ची के परिजनों को सूचना दी गई। घायल बच्ची को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने इलाज कर घर भेज दिया है।
नगर आयुक्त ने घटना स्थल पर भेजे अधिकारी
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज वायरल होने पर नगर निगम के अधिकारियों ने मासूम बच्ची के घर पहुंचकर हाल-चाल जाना। इस घटना को नगर आयुक्त अमित आसेरी ने तत्काल संज्ञान में लिया और मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी राजेश वर्मा को भेजा। राजेश वर्मा ने बच्ची का हाल जाना और तत्काल कार्रवाई की। टीम ने दोदपुर इलाके से आठ स्वान को ट्रीटमेंट के लिए पकड़ा है।
Also Read
22 Nov 2024 11:47 PM
खैर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान के बाद शनिवार को मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। धनीपुर मंडी में सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी। और पढ़ें