कासगंज जिले की पुलिस ने कस्बे में ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से 315 बोर की लाइसेंसी राइफल और दो कारतूस बरामद किए हैं।
ताबड़तोड़ फायरिंग करने के चार आरोपी गिरफ्तार : 315 बोर की लाइसेंसी राइफल और दो कारतूस बरामद
Aug 17, 2024 18:42
Aug 17, 2024 18:42
यह मामला कासगंज के कोतवाली पटियाली क्षेत्र के भरगैन कस्बे का है, जहां कुछ दिनों पहले जमीनी विवाद को लेकर आरोपियों ने जमकर फायरिंग की थी। इस घटना से कस्बे में दहशत का माहौल पैदा हो गया था, और गोलियों की आवाज़ ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया था। इस फायरिंग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया।
पुलिस की कार्रवाई से लोगों को राहत मिली
पुलिस की लगातार दबिश और कड़ी मेहनत के बाद, अंततः चारों आरोपी - सहबुल, अब्दुल नवी उर्फ अब्दुल्ला खां, मजरुल हसन, और सोहिल खान को गिरफ्तार कर लिया गया। सहबुल के कब्जे से 1 लाइसेंसी राइफल और 2 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके के लोगों में राहत का माहौल है।
Also Read
22 Nov 2024 11:47 PM
खैर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान के बाद शनिवार को मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। धनीपुर मंडी में सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी। और पढ़ें