Hathras News : हाइवे पार कर रहे युवक की कार की टक्कर से मौत, बाइक सवार दंपति भी घायल...

हाइवे पार कर रहे युवक की कार की टक्कर से मौत, बाइक सवार दंपति भी घायल...
UPT | घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करते लोग।

Nov 05, 2024 10:15

यूपी के हाथरस जिले में आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाइवे पर एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे युवक को टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक बाइक भी अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिसमें...

Nov 05, 2024 10:15

Hathras News : यूपी के हाथरस जिले में आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाइवे पर एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे युवक को टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक बाइक भी अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिसमें बाइक सवार दंपति घायल हो गए।

ऐसे हुआ हादसा
चंदपा क्षेत्र के गांव अनीगढ़ी के निकट स्थित एक ढाबे के पास तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे एक युवक को टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 28 वर्षीय भोला के रूप में हुई है। वह मेहनत मजदूरी करता था। जब वह देर रात काम से वापस लौटते समय सड़क पार कर रहा था, तभी हाथरस की ओर से आ रही कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार हरी सिंह और उनकी पत्नी सर्वेश भी जख्मी हो गए। वे हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव सलेमपुर से अपने गांव लौट रहे थे।

आरोपी चालक की तलाश कर रही पुलिस
हादसे के तुरंत बाद मौके पर भीड़ जुट गई और पुलिस को सूचित किया गया। एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। उससे घायल दंपति को जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है।

Also Read

अलीगढ़ का बादल बाबू पाकिस्तान में गिरफ्तार, परिवार ने योगी-मोदी से लगाई मदद की गुहार

2 Jan 2025 09:03 PM

अलीगढ़ प्रेमिका के लिए सरहद लांघी : अलीगढ़ का बादल बाबू पाकिस्तान में गिरफ्तार, परिवार ने योगी-मोदी से लगाई मदद की गुहार

प्यार में दीवाने हुए अलीगढ़ के बादल बाबू ने अपनी प्रेमिका से मिलने और शादी करने के लिए सरहदें लांघ दीं, लेकिन उनका यह कदम अब उन्हें भारी पड़ रहा है। और पढ़ें