प्रेमिका के लिए सरहद लांघी : अलीगढ़ का बादल बाबू पाकिस्तान में गिरफ्तार, परिवार ने योगी-मोदी से लगाई मदद की गुहार

अलीगढ़ का बादल बाबू पाकिस्तान में गिरफ्तार, परिवार ने योगी-मोदी से लगाई मदद की गुहार
UPT | बादल बाबू के पाकिस्तान में गिरफ्तार होने पर परिजन परेशान

Jan 02, 2025 21:59

प्यार में दीवाने हुए अलीगढ़ के बादल बाबू ने अपनी प्रेमिका से मिलने और शादी करने के लिए सरहदें लांघ दीं, लेकिन उनका यह कदम अब उन्हें भारी पड़ रहा है।

Jan 02, 2025 21:59

Short Highlights
  • फेसबुक से शुरू हुआ प्यार
  • पाकिस्तान में हुई  गिरफ्तारी
  • घटना से परिवार सदमें में है 
  • ओरिजनल दस्तावेज घर पर छोड़ गया 
  • बादल बाबू की सुरक्षा व वापसी को लेकर परिवार चिंतित 
Aligarh news  : प्यार में दीवाने हुए अलीगढ़ के बादल बाबू ने अपनी प्रेमिका से मिलने और शादी करने के लिए सरहदें लांघ दीं, लेकिन उनका यह कदम अब उन्हें भारी पड़ रहा है। पाकिस्तान पहुंचने के बाद वहां की पुलिस ने उन्हें अवैध रूप से सीमा पार करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इस घटना से बादल बाबू का परिवार सदमे में है और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने बेटे को सकुशल वापस लाने की गुहार लगाई है।

फेसबुक से शुरू हुआ प्यार
अलीगढ़ के बरला थाना क्षेत्र के खिटकरी गांव निवासी कृपाल सिंह के बेटे बादल बाबू की पाकिस्तान की समा रानी से फेसबुक पर बातचीत शुरू हुई। यह बातचीत धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। हालांकि, समा रानी इस रिश्ते में दिलचस्पी नहीं दिखा रही थी, लेकिन बादल बाबू शादी करने की जिद पर अड़ गया । अपने प्यार को साबित करने के लिए उसने अवैध रूप से भारत-पाक सीमा पार कर पाकिस्तान के मंडी बहाउद्दीन जिले के मौंग गांव पहुंच गया ।

पाकिस्तान में हुई  गिरफ्तारी
सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंचने के बाद बादल बाबू को वहां की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। खुफिया एजेंसियां भी उनके मकसद और उनकी समा रानी के साथ संबंधों की जांच कर रही हैं । पाकिस्तान की पुलिस ने उन्हें विदेशी अधिनियम की धारा 13 और 14 के तहत हिरासत में लिया, क्योंकि उनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं था ।

घटना से परिवार सदमे में 
बादल बाबू की गिरफ्तारी की खबर से उनका परिवार बेहद परेशान है । उनके पिता कृपाल सिंह और मां गायत्री ने प्रधानमंत्री और स्थानीय प्रशासन से अपने बेटे को वापस लाने की गुहार लगाई है। कृपाल सिंह ने जिलाधिकारी, एसएसपी और सांसद को पत्र लिखकर मदद मांगी है । परिवार ने बताया कि बादल बाबू बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं और इस समय गंभीर संकट से गुजर रहे हैं ।

ओरिजनल दस्तावेज घर पर छोड़ गया 
परिजनों के अनुसार, बादल बाबू 21 अगस्त 2024 को दिल्ली के धरमपुरा गांधी नगर स्थित एक सिलाई फैक्ट्री में काम करने गए थे। 31 दिसंबर को उन्हें उनकी गिरफ्तारी की जानकारी मिली। इसके पहले बादल ने पाकिस्तान के नंबर से वीडियो कॉल कर परिवार से बात की थी। उनके पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज घर पर ही हैं, जबकि उसने दावा किया है कि उनके दस्तावेज मोबाइल फोन में मौजूद हैं ।

बादल बाबू की सुरक्षा को लेकर परिवार चिंतित 
बादल बाबू की चाची पूनम सिंह ने बताया कि रक्षाबंधन पर बादल ने उनसे कहा था कि वह दुबई काम करने जाने की योजना बना रहे हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें पाकिस्तान जाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि बादल का परिवार उसकी सुरक्षा और वापसी को लेकर चिंतित है। उन्होंने कहा कि अगर बादल बाबू पाकिस्तान की लड़की से शादी करना चाहते हैं, तो परिवार को यह स्वीकार होगा, लेकिन पहले उन्हें वापस लाना जरूरी है।

पुलिस और प्रशासन का बयान
एसपी ग्रामीण अमृत जैन ने बताया कि बादल बाबू की गिरफ्तारी की अब तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। हालांकि, सोशल मीडिया से मिली जानकारी के आधार पर उनके परिजनों से संपर्क किया गया है। पुलिस को अभी परिजनों की ओर से प्रार्थना पत्र मिलने का इंतजार है। 

बादल बाबू के सोशल मीडिया कनेक्शन
बादल बाबू के फेसबुक प्रोफाइल पर 97 दोस्त हैं, जिनमें 22 मुस्लिम और एक पाकिस्तान के लाहौर से है। हालांकि, उनकी प्रोफाइल पर 2021 के बाद से कोई विशेष गतिविधि नहीं देखी गई। बादल बाबू का परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है। इस समय परिवार पर आर्थिक और मानसिक संकट का बड़ा बोझ है। रिश्तेदार और ग्रामीण उनकी हर संभव मदद कर रहे हैं। परिवार ने प्रशासन और सरकार से जल्द से जल्द हस्तक्षेप करने और बादल बाबू को पाकिस्तान से मुक्त कराने की अपील की है। ग्रामीणों ने भी इस मामले में संवेदनशीलता दिखाने की मांग की है, ताकि परिवार को राहत मिल सके। 
 

Also Read

आरोपियों ने पुलिस को बताई पूरी कहानी, कैसे ले गए, कहां रखा, जानें सब कुछ

4 Jan 2025 09:30 PM

हाथरस क्यों किया जिओ के मैनेजर का अपहरण : आरोपियों ने पुलिस को बताई पूरी कहानी, कैसे ले गए, कहां रखा, जानें सब कुछ

हाथरस जिले से जिओ फाइबर के मैनेजर के अपरहणकर्ताओं से पुलिस और एसटीफ की मुरादाबाद में मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद जिओ फाइबर के मैनेजर अभिनव भारद्वाज को सकुशल बदमाशों के चंगुल से छुड़ा लिया... और पढ़ें