Hathras News : ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, पुलिस को नहीं दी सूचना, जानें कैसे हुआ हादसा

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, पुलिस को नहीं दी सूचना, जानें कैसे हुआ हादसा
UPT | मृतक का फाइल फोटो

Jul 01, 2024 13:17

यूपी के हाथरस जिले की कोतवाली हाथरस क्षेत्र के मथुरा बरेली रेलमार्ग पर एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। युवक रेलवे लाइन पार कर रहा था तभी ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे के बाद...

Jul 01, 2024 13:17

Hathras News : यूपी के हाथरस जिले की कोतवाली हाथरस क्षेत्र के मथुरा बरेली रेलमार्ग पर एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। युवक रेलवे लाइन पार कर रहा था तभी ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगो की भीड़ मौके पर जमा हो गई।मृतक युवक की पहचान होने के बाद परिजनों को घटना की सूचना दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन शव को उठाकर घर ले गए। परिजनों ने घटना की सूचना रेलवे पुलिस को नहीं दी। 

ये है पूरा मामला
नई दिल्ली मोहल्ले का रहने वाला टीलू ढोल बाजे बजाने का काम करता था। सोमवार की सुबह टीलू रेलवे लाइन पार कर रहा था, तभी मथुरा की तरफ से आ रही पैसेंजर गाड़ी की चपेट में आ गया। ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने मृतक युवक के परिजनों को घटना की सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंच गए और युवक के शव को उठाकर घर ले गए। 

Also Read

अब तक गई 124 की जान, पुलिस ने दर्ज की FIR, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला, जानें ताजा अपडेट...

3 Jul 2024 10:11 AM

हाथरस 🔴 हाथरस सत्संग में मौत का तांडव : अब तक गई 124 की जान, पुलिस ने दर्ज की FIR, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला, जानें ताजा अपडेट...

यूपी के हाथरस में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां फुलराई गांव में संत भोले बाबा का सत्संग चल रहा था।। सत्संग समाप्त होने के बाद यहां से जैसे भी भीड़ निकलना शुरू हुई तो भगदड़ मच गई। कार्यक्रम में शामिल होने आए 124 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि सौ से अधिक लोग घायल हो गए। और पढ़ें