Hathras News : किसी दूसरे से शादी रचाई तो सोच लेना तेरा क्या होगा... युवती ने सहेली को दी धमकी

किसी दूसरे से शादी रचाई तो सोच लेना तेरा क्या होगा... युवती ने सहेली को दी धमकी
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Jul 22, 2024 01:19

कहते हैं प्रेम ऐसी चीज है कि जिससे हो जाए उसके अलावा कुछ नहीं दिखता यानी इंसान को अंधा बना देती है। प्रेम-मोहब्बत से जुड़ा एक मामला हाथरस से आया है। जहां सहेली के प्यार में पड़ी युवती ने...

Jul 22, 2024 01:19

Hathras News :  कहते हैं प्रेम ऐसी चीज है कि जिससे हो जाए उसके अलावा कुछ नहीं दिखता यानी इंसान को अंधा बना देती है। प्रेम-मोहब्बत से जुड़ा एक मामला हाथरस से आया है। जहां सहेली के प्यार में पड़ी युवती ने शादी न होने देने की धमकी दे डाली। युवती अपनी ही सहेली से जबरन शादी करने का दबाव डाल रही है। जब इसकी खबर परिजनों को मिली तो सभी लोग एकत्रित होकर कोतवाली पहुंचे। जहां पूरे प्रकरण की जानकारी पुलिस को दी, अगला युवती के खिलाफ तहरीर दी है। हाथरस गेट क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती की कई साल पहले ही आगरा रोड स्थित मोहल्ले में रहने वाली युवती से संपर्क हो गया। दोनों के बीच इतनी गहरी दोस्ती हो गई कि एक युवती अपनी ही सहेली को शादी करने की धमकी देने लगी। दोनों की दोस्ती पिछले चार साल से चल रही है। 

क्या है पूरा मामला
आगरा रोड पर रहने वाली युवती को जब अपनी सहेली की शादी होने की सूचना मिली तो वो आक्रोशित हो गई। इसके बाद वह अपनी सहेली को धमकी दी कि मुझसे शादी कर ले। यदि किसी दूसरे से शादी की तो सोच लेना तेरा क्या होगा, जो भी होगा अंजाम बहुत ही बुरा होगा। धमकी मिलने के बाद सहेली काफी दहशत में है। उसने पूरे प्रकरण की जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजनों ने युवती के घर जाकर उसको समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वो शादी करने की जिद पर अड़ी हुई है। वहीं हाथरस गेट क्षेत्र के गांव में रहने वाली युवती की शादी करने की परिजन सोच रहे हैं। 

मामले की जांच में जुटी पुलिस
रविवार को दोस्त के घरवाले एकत्रित होकर महिला थाने पहुंचें। जहां पुलिस ने परिजनों को थाना हाथरस गेट में शिकायत करने लिए कह दिया। रविवार दोपहर को सहेली अपने परिजनों के साथ कोतवाली हाथरस गेट पहुंची। जहां पूरे प्रकरण की जानकारी पुलिस को दी। वहीं युवती के खिलाफ कार्रवाई के लिए तहरीर छानबीन करने में जुटी हुई है। इस संबंध में सीओ सिटी राम प्रवेश राय का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

Also Read

पिता और भाई से है जान का खतरा, मुख्यमंत्री से लगाई सुरक्षा की गुहार 

19 Sep 2024 08:19 PM

अलीगढ़ एलीना खान से शिवांगी बनकर कलेक्ट्रेट में की शादी : पिता और भाई से है जान का खतरा, मुख्यमंत्री से लगाई सुरक्षा की गुहार 

गैर हिंदू संप्रदाय से ताल्लुक रखने वाली युवती ने हिंदू रीति रिवाज अपना कर कोर्ट में शादी कर ली। युवती ने तीन दिन पहले वीडियो वायरल कर परिजनों से जान का खतरा बताया था। और पढ़ें