हाथरस में सड़क हादसा :  ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत, परिवार में छाया मातम

ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत, परिवार में छाया मातम
UPT | मृतक का फाइल फोटो

Jan 19, 2025 19:12

हाथरस जिले के कोतवाली सादाबाद क्षेत्र में एक दुखद सड़क हादसे में 24 वर्षीय युवक की जान चली गई। यह हादसा आगरा रोड पर स्थित गांव गुरसोटी के पास हुआ। मृतक युवक का नाम अरुण लवानिया है, जो मुरसान कोतवाली...

Jan 19, 2025 19:12

Hathras News : हाथरस जिले के कोतवाली सादाबाद क्षेत्र में एक दुखद सड़क हादसे में 24 वर्षीय युवक की जान चली गई। यह हादसा आगरा रोड पर स्थित गांव गुरसोटी के पास हुआ। मृतक युवक का नाम अरुण लवानिया है, जो मुरसान कोतवाली क्षेत्र के गांव खुटीपुरी का निवासी था। अरुण एक पेट्रोल पंप पर सेल्समैन के तौर पर काम करता था और शनिवार को घर से आलू का एक बोरा लेने के लिए निकला था।

परिवार में छाया मातम
जब अरुण आलू का बोरा लेने के लिए जा रहा था तभी ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद अरुण के परिवार में कोहराम मच गया और आसपास के इलाके में भी शोक की लहर दौड़ गई।



पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और हादसे की जांच की जा रही है। पुलिस मामले को लेकर पूरी गंभीरता से जांच में जुटी हुई है और जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जाएगा।

Also Read

 अलीगढ़ में आवारा कुत्तों का मासूम पर जानलेवा हमला, गंभीर रूप से घायल

19 Jan 2025 08:03 PM

अलीगढ़ Aligarh News : अलीगढ़ में आवारा कुत्तों का मासूम पर जानलेवा हमला, गंभीर रूप से घायल

अलीगढ़ के बन्ना देवी थाना क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक एक दर्दनाक घटना में तब्दील हो गया । घर के बाहर खेल रहे एक मासूम बच्चे पर झुंड में आए आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। और पढ़ें