रायबरेली से राजस्थान जा रही स्लीपर बस में आग लगने की खबर सामने आई है। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शार्ट सर्किट से बस में आग लग गई...
Unnao News : यात्रियों से भरी स्लीपर बस में लगी आग, लोगों ने कूदकर बचाई जान, सामान जलकर हुई राख
Jan 20, 2025 01:31
Jan 20, 2025 01:31
यात्रियों को सांस लेना हुआ मुश्किल
जानकारी के मुताबिक, यूपी के रायबरेली से चलकर राजस्थान जा रही नगालैंड के रजिस्ट्रेशन नंबर की स्लीपर बस रविवार रात करीब 8:30 बजे एक्सप्रेसवे पर बांगरमऊ कोतवाली के गहरपुरवा में गंगा नदी पुल के पास पहुंची थी, इसी दौरान अचानक बस के इंजन से धुआं निकलने लगा। राजस्थान के थाना पिलानी झूझनू का रहने वाला बस चालक ओमप्रकाश और खलासी सत्यवीर ने आनन-फानन बस को सड़क के किनारे रोका। इसी दौरान बस के अंदर धुंआ भर गया और यात्रियों को सांस लेना मुश्किल होने लगा। बस में सवार 40 यात्रियों में पहले निकलने की होड़ लग गई। यात्रियों में 15 महिलाएं और 10 बच्चे भी थे।
ये भी पढ़ें : आजमगढ़ में गृहमंत्री अमित शाह पर विवादित टिप्पणी : आरोपियों ने फोटो पर जूते रखकर किया पोस्ट, वायरल
बचने की कोशिश में यात्रियों में कई ने खिड़की के शीशे तोड़े और कूदकर खुद को बचाया। हालांकि अफरातफरी के दौरान अधिकांश यात्रियों के बैग और अन्य सामान बस में ही रह गया और जल गया। सूचना पर बांगरमऊ सीओ अरविंद चौरसिया, कोतवाल राजेश पाठक पुलिस बल के साथ पहुंचे। सभी यात्रियों के सुरक्षित होने की जानकारी पर राहत की सांस ली। कुछ ही देर में बांगरमऊ से पहुंची दो दमकल ने आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी।
ये भी पढ़ें : Raebareli News : बांदा-फतेहपुर मार्ग पर आमने-सामने ट्रकों की भिड़ंत, दोनों वाहनों में लगी भीषण आग, हादसे में जिंदा जल गया एक चालक
सीओ ने चालक से ट्रांसपोर्टर से बात कर घटना की जानकारी दी तो उसने लखनऊ से दूसरी बस भेजने को कहा। हालांकि रात साढ़े दस बजे तक दूसरी बस नहीं पहुंची थी। सीओ ने बताया कि शार्ट सर्किट से बस में आग लगी है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। सभी को दूसरी बस से गंतव्य के लिए भेजा जा रहा है। बस में इंजन के पास हुए शार्ट सर्किट के बाद आग पूरी बस में फैल गई। दहशतजदा सभी यात्री उतर कर कुछ दूर पर खड़े हो गए। आग डीजल टैंक तक पहुंची तो और विकराल रूप ले लिया। अग्निशमन कर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे तभी बस के टायर तेज धमाके के साथ फटने लगे तो रेस्क्यू कर रहे कर्मी भी दहशत में आ गए। यात्रियों में रायबरेली के लालगंज निवासी अमित, सूरज कौशिक, राजाराम, रायबरेली निवासी दयानिधि, हसीन अहमद, रूपा सिंह ने बताया कि वह लोग यूपी के आगरा और राजस्थान जा रहे थे।