हाथरस सत्संग हादसा : पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखकर कलेजा फटा, डॉक्टर भी हैरान, जानें कैसे हुई मौतें...

पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखकर कलेजा फटा, डॉक्टर भी हैरान, जानें कैसे हुई मौतें...
UPT | हाथरस हादसें में मृतकों की आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट

Jul 04, 2024 12:45

उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक बाबा के सत्संग में मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। सिकंदराराऊ हादसे में 38 मृतकों के शव अलीगढ़...

Jul 04, 2024 12:45

Hathras News : उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक बाबा के सत्संग में मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। सिकंदराराऊ हादसे में 38 मृतकों के शव अलीगढ़ पहुंचे। जिसमें से 37 लोगों का पोस्टमार्टम हो गया। इनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट देख कर लोगों का कलेजा दहल उठा है।

किसी का घुटा दम तो किसी को हुआ ब्रेन हेमरेज
अलीगढ़ के अस्पताल में 37 मरने वाले लोगों का पोस्टमार्टम हुआ। जिसमें से पता चला कि 10 लोगों की मौत दम घुटने के कारण हुई थी। इस हादसे में मरे 38 लोगों के शव अलीगढ़ पहुंचे। जिसमें से 37 लोगों का पोस्टमार्टम हो चुका है, जबकि एक महिला की पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। सीएमओ के नेतृत्व में छह सदस्यीय चिकित्सकों की टीम इस हादसे की जांच कर रही है। टीम ने माना की मृतकों में से 10 महिलाओं की मौत दम घुटने के कारण हुई है। इसके अलावा जांच में पता चला कि अधिकांश लोगों की मौत गंभीर शारीरिक चोट के कारण हुई है। कुछ की मौत ब्रेन हेमरेज से हुई थी, जो सिर में गंभीर चोट और हड्डी के टूटने के कारण हो गया था। लगभग 12-15 लोगों की मौत लिवर और फेफड़ों के फटने के कारण हुई थी, जबकि बाकी लोगों की मौत सिर, कंधे, गर्दन और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट से हुई थी।


शवों से लिपटकर रोते रहे लोग
मंगलवार रात जिला अस्पताल और जेएन मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस में जैसे ही शव पहुंचे तो वहां का दृश्य देक कर लोगों का कलेजा फट गया। पत्नी, मां, भाई, बहन समेत अन्य रिश्तेदार और दोस्त शवों से लिपटकर रो रहे थे। यह देखकर अस्पताल के कर्मचारी भी अपने आंसुओं को रोक नहीं पा रहे थे। एक-एक करके लोग आते जा रहे थे और वे सब अपने प्रियजनों के शव को देखकर अपने आसुओं को रोक न सके।

ये भी पढ़े : हाथरस के रतिभानपुर में सत्संग के समापन के दौरान भगदड़, 116 लोगों की मौत, मोदी-योगी ने किया ये एलान

परिसर में ही रखें गए शव
हाथरस हादसे के बाद मरने वालों के शवों को रखने के लिए जिला अस्पताल व पोस्टमार्टम हाउस में जगह की कमी हो गई। जिसके बाद यहां सफेद रंग के कपड़े में लिपटे शवों को परिसर में ही रखा गया। शव देखकर परिजनों की चीख-पुकार से सबको हिला दिया। पोस्टमार्टम हाउस पर एंबुलेंस और पुलिस वाहनों से एक के बाद एक आ रहे शवों की घटना ने लोगों को सहमा दिया। सुबह से लेकर देर रात तक पोस्टमार्टम हाउस से निकलती चीख-पुकार सुनाई दी। इस दौरान लोगों के चेहरों पर मातम साफ तौर पर देखा जा सकता था।

ये भी पढ़े : कभी दरोगा की करते थे नौकरी अब पीछे लाखों की भीड़ : जानिए कौन हैं भोले बाबा, जिनके सत्संग में देखते ही देखते लग गया लाशों का अंबार

Also Read

186770 मतदाताओं ने किया मतदान, 31 राउंड तक चलेगी मतगणना, मुकाबला बीजेपी और सपा गठबंधन के बीच

22 Nov 2024 11:47 PM

अलीगढ़ खैर विधानसभा उपचुनाव मतगणना : 186770 मतदाताओं ने किया मतदान, 31 राउंड तक चलेगी मतगणना, मुकाबला बीजेपी और सपा गठबंधन के बीच

खैर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान के बाद शनिवार को मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। धनीपुर मंडी में सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी। और पढ़ें