हाथरस जिले में एक चलता फिरता एक प्राइवेट स्कूल शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। स्कूल संचालक अपनी सुविधा के अनुसार....
हाथरथ में त्रिपाल के नीचे चल रहा विद्यालय : मानकों की उड़ाई जा रही धज्जियां, अभिवावकों ने डीएम से की शिकायत
Oct 01, 2024 23:50
Oct 01, 2024 23:50
जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे सपा नेता
आपको बता दे कि कोतवाली हाथरस शहर में ही मौहल्ला नवींपुर खुर्द में एक स्कूल त्रिपाल के नीचे चल रहा है। इस स्कूल में करीब 150 छात्र पढ़ते हैं। इसकी शिकायत को लेकर आज कुछ अभिभावक और सपा नेता जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और वहां इस मामले को लेकर शिकायत की। अधिकारियों ने उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस विद्यालय की कक्षा 5 तक की मान्यता है लेकिन यहां आठवीं तक कक्षाएं एक कमरे और एक त्रिपाल के नीचे संचालित हो रही है। इसी तरह मानकों का मखौल उड़ाते हुए कई प्राइवेट विद्यालय संचालित हो रहे हैं।
उचित कार्रवाई का आश्वासन
हाथरस शहर के नवींपुर में भी इसी तरह का एक एएस पब्लिक स्कूल के नाम से विद्यालय संचालित हो रहा है। इस विद्यालय में महज एक त्रिपाल के नीचे बच्चों को पढ़ाया जाता है। इस मामले को लेकर सपा नेता रामनारायण काके की अगुवाई में आज कुछ लोग इसकी शिकायत करने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। इन लोगों ने विद्यालय प्रबंधक और प्रधानाचार्य की शिकायत की है। इस पर अधिकारियों ने उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
Also Read
15 Oct 2024 07:32 PM
हाथरस जिले की कोतवाली सादाबाद क्षेत्र में हुई जल जीवन पाइप लाइन के पाइपों की चोरी की घटना का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है। पुलिस और... और पढ़ें