हाथरस जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां दहेज की मांग पूरी न होने पर शौहर ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर उसे तीन तलाक बोला और सुनसान सड़क...
Hathras News : बेगम को पहले पीटा फिर बोला तीन तलाक, सुनसान सड़क पर छोड़कर भागा शौहर, जानिए क्या है मामला...
Feb 23, 2024 14:55
Feb 23, 2024 14:55
यह है पूरा मामला
थाने में दी शिकायत के अनुसार, सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नवीपुर खुर्द की रहने वाली नेहा पुत्री हमीद खां का निकाह करीब 2 वर्ष पूर्व अलीगढ़ निवासी शाहरुख पुत्र सरफुद्दीन के साथ हुआ था। शिकायत में बताया कि महिला के पिता ने निकाह में 10 लाख रुपए खर्च किए थे। इसके अलावा दहेज का सामान भी दिया था, लेकिन बेटी के ससुराल वाले इस दहेज से खुश नहीं थे। ससुराल वाले और दहेज की मांग कर रहे थे। जिसको लेकर पीड़ित महिला के साथ ससुराल के लोग मारपीट करते थे। लेकिन, अब तो उन्होंने हद ही कर दी। पति ने गुरुवार की रात अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया और तीन तलाक बोलकर सड़क पर अकेला छोड़कर चला गया।
कार्रवाई की मांग
पीड़ित महिला ने थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि 'दहेज की मांग का पूरी न होने से नाराज पति और सास ससुर ने उसे रस्सी से बांधकर पीटना शुरू कर दिया था। उसने अपने शौहर को यह बातें बताई, लेकिन वह भी अपने घर वालों के साथ ही रहा। इसके चलते उसने इज्जत की खातिर ससुराल वालों को 50 हजार रुपए दे दिए। लेकिन, दहेज लोभी ससुरालियों की मांग और बढ़ती ही गई। जब इसका विरोध किया तो पति उसके साथ मारपीट करके हाथरस में सड़क पर ही तीन तलाक बोलकर छोड़ दिया। उसके बाद उसने पति और ससुरालियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि लिखित शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
28 Nov 2024 01:50 AM
उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद की ओर से वर्ष 1995 में डीएम एटा को एक पत्र मिला। इसमें 24 लोगों को नियुक्ति देने के निर्देश दिए गए। इस आदेश के बाद उस समय डीएम रहे मेजर आरके दुबे ने इन्हें नौकरी दे दी। नौकरी के चार वर्ष बीतने के बाद एक शिकायत की गई। और पढ़ें