Agra News : कन्नौज सड़क हादसे में आगरा के डॉ. अनिरुद्ध की दर्दनाक मौत, 5 महीने पहले ही खरीदी थी स्कार्पियो, घर में छाया मातम

कन्नौज सड़क हादसे में आगरा के डॉ. अनिरुद्ध की दर्दनाक मौत, 5 महीने पहले ही खरीदी थी स्कार्पियो, घर में छाया मातम
UPT | डॉ. अनिरुद्ध की फाइल फोटो और क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो।

Nov 28, 2024 01:45

कन्नौज में हुए सड़क हादसे ने सबकी आखें नम कर दी है। इस हादसे में सैफई मेडिकल कॉलेज के 3 डॉक्टर समेत 5 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में...

Nov 28, 2024 01:45

Agra News : कन्नौज में हुए सड़क हादसे ने सबकी आखें नम कर दी है। इस हादसे में सैफई मेडिकल कॉलेज के 3 डॉक्टर समेत 5 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में मारे गए चिकित्सक में एक डॉक्टर अनिरुद्ध वर्मा उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले हैं। अनिरुद्ध की मौत की सूचना मिलते ही उनके पिता डॉ. पवन वर्मा अपनी पत्नी को बिना बताए ही बेटे के शव को लेने रवाना हो गए हैं। डॉक्टर अनिरुद्ध के घर पर मातम छाया हुआ है। 



पड़ोसियों को हादसे की जानकारी है। हर कोई एक ही बात कह रहा है कि अनिरुद्ध बहुत होनहार था। आगरा के कमला नगर स्थित राधा विहार एक्सटेंशन के मकान नंबर ए-5 में डॉ. पवन वर्मा अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ रहते हैं। बड़ा बेटा अनिरुद्ध की बीती रात कन्नौज में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बेटे की मौत की खबर पिता को सुबह करीब छह बजे मिली। उस समय छोटा बेटा अर्जुन भी घर पर नहीं था। ऐसे में डॉ. पवन वर्मा अपनी पत्नी को जरूरी काम से बाहर जाने की बात बोलकर घर से निकल गए। घर में उनकी पत्नी अकेली हैं। डॉ. पवन वर्मा अपने पड़ोसियों को पत्नी का ख्याल रखने और उन्हें बेटे की मौत की जानकारी न देने की बात कहकर सुबह ही निकल गए हैं।

ये भी पढ़ें : बस्ती में किसान परेशान : टिड्डे ने गन्ने की फसल पर हमला बोल सैकड़ों बीघा फसल की चट गईं पत्तियां

 कार से ही आगरा आते थे अनिरुद्ध
बता रहे थे कि मां को अभी जवान बेटे की मौत के बारे में जानकारी नहीं है। कह रहे थे कि आप लोग घर के बाहर भीड़ लगाएंगे, तो मां को बेटे की मौत के बारे में जानकारी मिल जाएगी। जवान बेटे की मौत की खबर सुनकर बुजुर्ग मां सदमे में आ जाएगी। पड़ोसियों ने बताया कि परिवार के लोगों का व्यवहार काफी अच्छा है। जिस स्कार्पियो से हादसा हुआ है, वो अनिरूद्ध की ही है। पड़ोसियों ने बताया कि अभी पांच महीने पहले ही स्कार्पियो कार खरीदी थी। परिवार में नई कार आने की सभी में खुशी थी। गाड़ी का पूजन भी परिवार के सदस्यों ने इसी घर पर किया था। अनिरुद्ध कार से ही आगरा आते थे।

ये भी पढ़ें : Basti News : छंटनी पर भड़के बिजली निगम के संविदा कर्मी, कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की मांग

पार्षद ने जताया दुख
क्षेत्र के युवा चिकित्सक की हादसे में मौत की जानकारी मिलते ही स्थानीय पार्षद हरिओम बाबा पीड़ित परिवार को सांत्वना देने उनके घर पहुंचे थे लेकिन पड़ोसियों ने उन्हें भी बाहर ही रोक दिया। पार्षद हरिओम बाबा ने हादसे पर दुख जताया। उनका कहना है कि युवा चिकित्सक का अचानक से चले जाना समाज के लिए अपूर्णिय क्षति है। जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि वह पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद करेंगे।

Also Read